Soy Oil Boom: सोया तेल में मांग बढ़ने से उछाल, किसानों की सोयाबीन खरीद 6000 पर करने की मांग, एमएसपी रेट पर खरीद 25 अक्टूबर से शुरू

दिवाली का त्यौहार अब जैसे जैसे करीब आ रहा है। खाद्य तेलों में आ रही मांग भी बढ़ रही है। जिसके चलते सोया तेल (Soy Oil Boom) की कीमत में में भी थोड़ा थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है।

सोया तेल (Soy Oil Boom) में मांग बढ़ने से उछाल

सोयाबीन की कीमत स्थिर हो जाने पर भी बीते हफ्ते में
सोया तेल के दाम में 2 रुपए प्रति किलो पर की तेजी आई। जिसका कई तरह के कारण बताया जा रहा है।

बता दें कि बीते दिनों से ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव भी सोया तेल के दामों में बढ़ोतरी का प्रमुख बताया जा रहा है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी बढ़ोतरी आ रहा है।

इस तेजी के कारण से सोया तेल के दाम अर्जेंटीना में एक वर्ष उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं देश सोयाबीन उत्पादक राज्य में सोयाबीन MSP Rate पर खरीद का काम 25 अक्टूबर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों और सोयाबीन भाव में आएगी तेजी, या फिर मंदा, जानें क्या हैं सरसों, सोयाबीन बाजार स्थिति, तेजी मंदी रिपोर्ट 

वहीं दूसरी ओर किसान अपनी सोयाबीन फसल को लेकर सरकार से कम से कम 6000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद की मांग कर रहे हैं। सोयाबीन की कीमत अभी तक काफी दिन से सीधे बनी हुई है। हालांकि सोया तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है।

सोया तेल में तेजी का एक और अन्य कारण यह भी माना जा रहा है कि सरकार की ओर से खाद्य तेलों के आयात पर बढ़ाई गई आयात ड्यूटी के चलते भी सोया तेल व अन्य खाते में देती देखने को मिल रही है।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 जानें सरसों 20 किस्में सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली सरसों का बीज कौन सा है

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की किस्म एचडी 3406 का उत्पादन, पकने का समय की जानकारी, बीज कहां मिलेगा

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!