Agency, Seoul : आज रविवार 29 दिसंबर 2024 को एक बड़ा अपडेट जिसमें दक्षिण कोरिया के एक बड़े विमान हादसे की खबरें आ रही है बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया में स्थित मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक विमान रेलवे से फिसल जाने से बड़ा हादसा हुआ है।
South Korea Plane Crash News
South Korea Plane Crash: इस दौरान विमान हादसे में 62 लोगों के मरने होने की पुष्टि किया जा चुका है। और करने की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकता है। हादसे के बाद बचाव राहत कार्य तेजी से चल रहा है और घायल यात्री हैं उनको भी अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।
और अधिक हो सकता है मौत का आंकड़ा
मीडिया से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विमान थाईलैंड से लौट कर रहा था और दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे करते समय रनवे से फिलहाल गया और यह एक दीवार से जाकर टकराया है। जिसके चलते विमान में आग लगी।
इसे भी पढ़ें 👉 हो गया चमत्कार, किसान ने किया 100 फुट खुदाई, जमीन से फटकर उछल रहा पानी, वीडियो तेजी से वायरल
विमान में कितने यात्री सवार
बता दे की कोरिया टाइम्स के मुताबिक इस विमान में 6 चालक दल, 2 थाई यात्री और 173 कोरियाई नागरिकों
जेजू एयर उड़ान में सवार हुए थे। और यह जहाज थाईलैंड से सुबह के 1:30 से उड़ान भरा और सुबह 8:30 पर हवाई अड्डे पर लैंड करने वाला था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विमान के द्वारा शुरुआत में ही लैंडिंग का कोशिश किया गया लेकिन यह नहीं उत्तर पाया इसके बाद से यह हवाई अड्डे की ओर चक्कर लगाते रहे और फिर उतारने के प्रयास में रेलवे से फिसल गया।
यह हवाई विमान रनवे के उतरने के लास्ट की दीवार से टकराया जिससे विमान में आग लगा और दुर्घटना होने के 43 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया।
कब हुआ था दक्षिण कोरिया में ये हादसा
बता दें कि केबीएस वर्ल्ड के मुताबिक कोरिया एयरपोर्ट कॉरपोरेशन व दक्षिण जिओला स्टेट के फायरब्रिगेड अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि रविवार की सुबह दक्षिण कोरिया स्थानीय समय 9:07 पर 175 यात्री व 6 फ्लाइट चालक को लेकर थाईलैंड से आ रहे जाजू एयर फ्लाइट अड्डे पर लैंड हो रहा था। तभी यह हादसा हो गया।
कितने यात्री को जिंदा निकला
इस विमान हादसे में जीवित यात्रियों के निकलने के बारे में बता दें कि योनहाप समाचार एजेंसी की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार जेजू एयरलाइंस विमान 2216 थाईलैंड से वापस आ रहा था। वहां पर स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इस विमान से दो लोगों को बचाया गया है। इसमें मौजूद यात्रियों को विमान के पीछे के हिस्से से निकलने का कार्य चल रहा है विमान में कुल 181 लोग, 175 यात्री 6 फ्लाइट क्रूर मेंबर शामिल है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को लेना है गेहूं, सरसों और चना में बंपर उत्पादन, जानें सिंचाई करने की सही विधि और कब करना चाहिए
इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा, मुख्यमंत्री के द्वारा नुकसान की रिपोर्ट मांगी

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।