Sarso Teji Mandi Report: सरसों के भाव में मिला जुला रुख, क्या सर्दी के मौसम में सरसों का भाव बढ़ेगा, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

Sarso Teji Mandi Report: इस सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को जयपुर सरसों कंडीशन का रेट 6800 से अधिकतम रेट 6825 रुपए प्रति क्विंटल वहीं शनिवार शाम को जयपुर सरसों कंडीशन भाव 6850 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। यानी 25 से 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिला। आइए जानें क्या सर्दी के मौसम में सरसों का भाव बढ़ेगा, जानें रिपोर्ट ..

 

 

 

क्या सर्दी के मौसम में सरसों का भाव बढ़ेगा, जानें रिपोर्ट 

 

मिले जूले रुझानों से सरसों में उठा पटक का माहौल बना हुआ है। मीलों की मांग मजबूत है तो वही नाफेड भी खुलकर माल बेच रहा है

 

 

नवंबर के शुरुआत में में सरकारी एजेंसियों के पास 18 लाख टन सरसों का स्टॉक उपलब्ध है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष किसान के हाथ में माल कम है

 

अधिक स्टॉक सरकारी हाथों में होने से नीलामी में बिकवाली की मात्र पर तेजी मंदी निर्भर औसतन क्रशिंग 8 लाख टन के हिसाब से मौजूदा स्टॉक नई फसल आने तक पर्याप्त है। लेकिन कैरी फॉरवर्ड में स्टॉक ना के बराबर जाएगा।

 

सरसों की बुवाई भी पिछले वर्ष की मुकाबले में 9% पीछे हैं। और अब तक निर्धारित क्षेत्र का 63% बुवाई की जा चुकी है।

 

अक्टूबर में गर्मी बढने से कई हिस्सों में सरसों की फसल को नुकसान होने की रिपोर्ट मिली है। जिसके चलते दोबारा बुवाई की नौबत आ गई।

 

अक्टूबर के अंत से अब तक सरसों तेल में 5 रुपए प्रति किलो की तेजी आई । जैसे कि पिछले साप्ताहिक रिपोर्ट में उम्मीद जताई थी। फ़िलहाल सरसों तेल की मांग सामान्य है। क्यूंकि पुराने सौदे की डीलीवरी अभी तक नहीं उठ रही।

 

सर्दी के मौसम में मांग का सपोर्ट, सरसो की सीमित स्टॉक को देखते हुए सरसों तेल में घट बढ़ के साथ आगे तेजी की उम्मीद। निकट अवधि में सरसों में उठा पटक बना रहेगा लेकिन लम्बी अवधि का नजरिया मजबूत । व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें। 

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Sarso Teji Mandi Report: सरसों के भाव में मिला जुला रुख, क्या सर्दी के मौसम में सरसों का भाव बढ़ेगा, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट । किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!