सरकार दे रही किसानों को जल हौज निर्माण 60% की सब्सिडी, जल्द आवेदन कर फायदा उठाएं

जानें कौन कौन से किसान और राज्य सरकार दे रही जल हौज निर्माण योजना में सब्सिडी का लाभ, Jal Hoj Subsidy Yojana 2025

किसानों को खेती करने के लिए सबसे आवश्यक महत्व है तो वह है पानी इसके बिना फसल उत्पादन होना संभव नहीं है। वही सही समय पर पानी उपलब्ध होना भी आवश्यक हो जाता है। ऐसे में किसानों के लिए राजस्थान प्रदेश सरकार की ओर से Jal Hoj Subsidy Yojana 2025 (जल हौज निर्माण योजना)  पानी की सही समय पर उपलब्धता के लिए ट्यूबवेल या फिर कुएं के पानी को टंकी में एकत्रित करने और इसकी जरूरत होने के अनुसार खेत में सिंचाई के उपयोग में सुविधा प्रदान करता है।

क्या है जल हौज निर्माण योजना 2025

बता दे की राजस्थान प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई Jal Hoj Subsidy Yojana 2025  में किसान अपने भूमि में पानी की टंकी जो की जमीन के ऊपर बनाना होता है। और इसमें किस रात्रि के समय या फिर किसी खाली टाइम पर अपने बोरवेल (ट्यूबल) से पानी को भरा जा सकता है। और किसान अपने खेत में जरूर के अनुसार या फिर दिन के समय जाकर सुबह सिंचाई आसानी से कर सकते हैं। इस योजना की शुरू होने से किसानों को पानी की बचत होने के साथ-साथ अपने अनुसार सिंचाई में सुविधाजनक रहता है।

जल हौज निर्माण में कितना मिलेगा अनुदान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस योजना के माध्यम से प्रदेश के अलग-अलग श्रेणियां के अनुसार किसानों को जल हो जा निर्माण में आर्थिक सहायता दिया जाता है। जो निम्नलिखित नीचे दिया गया है :-

 

इसे भी पढ़ें 👉 हरियाणा सरकार की नई योजना शुरू, महिलाओं को ई रिक्शा खरीद पर 50% सब्सिडी का लाभ

Jal Hoj Subsidy Yojana 2025 में तहत प्रदेश के सभी औरतों के किसानों को जल हौज निर्माण की लिए लागत का 60% या फिर अधिकतम 90000 रुपए अनुदान मिलेगा। लेकिन किसानों को जल हौज निर्माण के लिए 100 घन मीटर या फिर किसानों को 1 लाख लीटर पानी भराव क्षमता का बनाना होगा।

 

योजना में कौन-कौन होंगे पात्र

1). इस योजना में किसान को लाभ प्राप्त करने के लिए अपने पास खुद के नाम की भूमि जो की खेती करने योग्य और कम से कम आधा हेक्टेयर होना चाहिए।

2). वहीं किसानों के पास भूमि में सिंचाई के लिए सिंचाई का स्रोत व सिंचाई का साधन उपलब्ध होना जरूरी है।

कौन-कौन सी जरूरी कागजात  की आवश्यकता

1).  किसान के पास अपना आधार कार्ड या जनाधार कार्ड

2).  किसान के पास जमाबंदी की प्रति ( जो कि 6 महीने से अधिक पुरानी ना हो)

 

महत्वपूर्ण बातें जो ध्यान रखना चाहिए

1). योजना में किसान की आवेदन करने के बाद कृषि विवाह की ओर से जल हौज निर्माण को को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति जारी किया जाएगा।

2). इसकी सूचना किसान के मोबाइल नंबर या फिर कृषि पर्यवेक्षक के द्वारा प्राप्त हुआ।

3). विभाग के द्वारा जल हौज निर्माण कार्य से पहले और बाद दोनों अवसर पर सत्यापन होगा

4). किसानों को योजना में मिलने वाली अनुदान राशि सीधे बैंक खाते में डाला जाएगा।

जल हौज निर्माण योजना में क्या क्या लाभ होगा

प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया गया Jal Hoj Subsidy Yojana 2025 के तहत किसानों को जल हौज निर्माण से निम्नलिखित लाभ पहुंचने वाला है जैसे :-

1). इस योजना से किसानों को जल होज में पानी को इकट्ठा करने में मदद मिलेगी और पानी की बचत होगा।

2). हौज में पानी होने से किसान अपनी फसल का सिंचाई आसानी से कर पाएंगे।

3). किसानों के द्वारा सही समय पर सिंचाई की सुविधा से उत्पादन में बढ़ोतरी होगा।

4). सरकार के द्वारा किसानों को मिलने वाले इस योजना के अनुदान के चलते आर्थिक सहायता भी मिलेगी।

किसान आवेदन कहां पर करें

Jal Hoj Subsidy Yojana 2025 Online Apply: इस योजना में लाभ लेने के लिए किसान अपना आवेदन खुद या फिर अपने आसपास ई-मित्र केंद्र पर जाकर योजना में आवेदन किया जा सकता है।

 

यहां पर ऑनलाइन आवेदन करें 

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को गेहूं फसल के नुकसान होने पर मिलेगा 36000 रुपए मुआवजा, लेकिन अंतिम दिनांक से पहले करना होगा ये जरूरी काम

इसे भी पढ़ें 👉 किसान अपने खेत में करवाए कुआं का निर्माण, मिलेगा 100% सब्सिडी का लाभ

 

 

 

Leave a Comment