मौसम विभाग द्वारा राजस्थान प्रदेश में आज व कल भारी बारिश को लेकर अपडेट किया जारी, जानें Rajasthan Weather Update…
Rajasthan Weather Update: देश के उत्तर भारत के राज्य में एक बार फिर से मानसून अपना प्रभाव दिख रहा है। जिसके चलते कई हिस्सों में भारी बारिश भी दर्ज किया गया है। कुछ स्थानों पर बाढ़ और जल भराव की स्थिति देखने को मिली है। बात करें राजस्थान प्रदेश में मौसम की तो मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो से तीन दिन तक कई हिस्सों में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई हैं। राजस्थान प्रदेश में इस सप्ताह के दौरान फिर से बारिश को लेकर मौसम केंद्र जयपुर ने अपडेट जारी किया है। जिसके अनुसार 18 ओर 19 सितंबर को राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग संभागों में बादल गर्ज के साथ बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।
राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग जयपुर के ताजा अपडेट के मुताबिक झारखंड व पश्चिम बंगाल के ऊपर एक गहरा दबाव क्षेत्र विकसित हुआ है जिसके चलते आगामी 24 घंटे में पश्चिम दिशा की ओर अग्रसर होने के साथ ही कमजोर होगा। जिसका असर राजस्थान प्रदेश में भी दिखाई देगा।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान प्रदेश में जयपुर और भरतपुर संभाग के हिस्सों में 18 सितंबर यानी आज कहीं कहीं पर बादल गर्ज, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश भी देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें 👉चना की कीमतों में फिर सुधार, जानें क्या है देशी चना तेजी मंदी व्यापार भविष्य 2024
राजस्थान 18 सितंबर का मौसम कैसा रहेगा
Rajasthan Weather Update 18 September: बन रहे दबाव के चलते मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में आने वाले दो से दिन के दौरान बादल गरज के साथ-साथ वर्षा की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी और 18 सितंबर को राजस्थान प्रदेश के कोटा जयपुर भरतपुर उदयपुर अजमेर संभाग के क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकता है। वही भरतपुर संभाग के कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकता है।
राजस्थान में 19 सितंबर का मौसम कैसा रहेगा
Rajasthan Weather Update 19 September: मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अपडेट के मुताबिक 19 सितंबर को राजस्थान प्रदेश में बादल गर्ज के साथ कहीं-कहीं हल्के बारिश की संभावना जताई है। जिसके लिए मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के अधिकतर हिस्सों में मौसम मुख्यतः साफ बने रहने और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश सरकार की नई कृषि नीति में एमएसपी गारंटी, जानें कौन किसानों को मिलेगा पेंशन की सुविधा
इसे भी पढ़ें 👉 अगेती बुवाई में बंपर उत्पादन देने वाली गेहूं किस्म HD-3385, कई रोगों से छुटकारा