Rajasthan Goverment 76000 Jobs: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार 1 साल पूरे होने पर 76 हजार युवाओं को मिलेगा बड़ा गिफ्ट, नई भर्तीयां और नियुक्ति शामिल

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात मिलने वाली है। बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल प्रदेश सरकार की 1 वर्ष पूरे होने पर तकरीबन 25000 युवाओं को नियुक्ति देने के अलावा 51000 से भी ज्यादा नई भर्ती की सौगात देने वाली है।

जानें क्या Rajasthan Goverment 76000 Jobs Update

 

Rajasthan Goverment 76000 Jobs: राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार को एक वर्ष होने के उपलक्ष में वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मनाने के मौके पर सा विभाग की तकरीबन 25000 युवाओं को नियुक्त किए जाने की तैयारी शुरू कर दिया है।

राजस्थान राज्य सरकार की ओर से समकक्ष व चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए 48593 और वाहन चालकों के लिए 3170 भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही आरंभ करने जा रही है। प्रदेश के युवाओं को लगातार रोजगार उपलब्ध को इसी कड़ी में तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन होगा।

भर्ती कौन कौन से विभाग में होगा

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के क्रम में तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन होगा। जिसमें भर्ती विभाग निम्नलिखित नीचे दिया गया है।

1. नर्सिंग ऑफिसर
2. चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सक)
3. हॉस्पिटल केयर टेकर
4. अध्यापक लेवल एक व दो
5. वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक
6. आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ कम्पाउंडर और नर्स
7. आयोजना विभाग में संगणक
8. कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक
9. संस्कृति शिक्षा विभाग वरिष्ठ अध्यापक पदों
10. सफाई कर्मियों पदों पर नियुक्तियां

 

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान प्रदेश में बदला मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के लौटने होगी बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट

पदेश में पंच-गौरव कार्यक्रम होगा आरंभ

भजनलाल सरकार बनने के बाद 1 वर्ष के वर्षगांठ पर प्रदेश के सभी जिलों में पंचमुखी विकास को और गति देने के लिए पांच गौरव को पहचान देने के लिए नया कार्यक्रम आर्य किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश सरकार की ओर से राज्य में 1 पर्यटन स्थल, 1 उपज, 1 उत्पाद, वानस्पतिक प्रजाति और 1 खेल पर विशेष रूप से नजर रखते हुवे पंच-गौरव कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

जैसे राजस्थान राज्य के बारां जिला में सोयाबीन प्रोसेसिंग व लहसुन उत्पादन, धौलपुर जिला में स्किम्ड मिल्क पाउडर उत्पादन व आलू की फसल इस योजना में जोड़ा जाएगा।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश सरकार दे रही लहसुन की खेती करने पर भारी सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कृषि मंत्री ने दिए निर्देश, जल्द मिलेगा 77 करोड़ से अधिक का बीमा क्लेम राशि

Leave a Comment

error: Content is protected !!