Rajasthan 11 December Weather: प्रदेश में जोरदार सर्दी से जम गया पाला, राजस्थान प्रदेश में 18 जिलों में हुआ अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट

जानें राजस्थान प्रदेश में कहां पर जम गया पाला और कहां-कहां पर है शीतलहर का अलर्ट, Rajasthan 11 December Weather

 

Rajasthan 11 December Weather: देशभर के उत्तरी राज्यों में अब सर्दी अपना असर दिखने शुरू कर दिया है और राजस्थान प्रदेश में राजधानी दिल्ली जैसी सर्दी आरंभ हो चुका है। राजस्थान प्रदेश में कल यानी 10 दिसंबर मंगलवार को बर्फीली हवा के चलते लोगों कंपकपाने पर मजबूर कर दिया है।

 

 

राजस्थान प्रदेश के सभी शहरों में सर्दी हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है और प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया है।

 

राजस्थान प्रदेश में 11 दिसंबर यानी आज सुबह की तस्वीर कई स्थानों पर पाला जमने की वीडियो तस्वीर आ रही है।

 

फतेहपुर सीकर

फतेहपुर सीकर

तारानगर चूरू 👇👇👇

तारानगर चूरू

 

सरसों पर ज़मा पाला रानीसर (नोहर)

 

Rajasthan 11 December Weather: राजस्थान प्रदेश में सबसे अधिक ठंड सिरोही जिले के माउंट आबू में देखने को मिला और यहां पर न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया हैं। जो की सामान्य तापमान से भी तीन नीचे दर्ज हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 1 लाख युवाओं को जल्द मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें आवेदन से लेकर सबसे अधिक पद किस विभाग में खाली

 

प्रदेश के शेखावाटी व अन्य जिलों में भी सर्दी का असर

 

 

राजस्थान प्रदेश में सामान्य डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री नीचे तापमान केवल माउंट आबू में ही नहीं हुआ है। बल्कि प्रदेश के अन्य सभी शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा है। बता दें कि इसका मुख्य कारण यह है कि सर्दी का प्रकोप बड़ा है और तकरीबन सभी शहर में ठंड बढ़ गई है।

 

 

प्रदेश के चूरू सीकर में हनुमानगढ़ के संगरिया में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कमजोर हो गया है। मंगलवार को प्रदेश के इन तीनों ही शहरों में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस, वही पिलानी में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर शहर में 5.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 6.4 डिग्री सेल्सियस और करौली में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

 

अधिकतर शहरों में शीत लहर का प्रभाव

 

 

Rajasthan 11 December Weather: राजस्थान प्रदेश के अधिकतर शहरों में शीत लहर का प्रभाव देखने को मिला है बता दें कि मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक जारी की रिपोर्ट में प्रदेश के आधे या से भी ज्यादा शहरों में शीत लहर चलने का अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग की ओर से राजस्थान प्रदेश 18 जिलों जैसे-

 

 

 

1). जैसलमेर

2). जोधपुर

3). नागौर

4). हनुमानगढ़

5). चूरू

6). बीकानेर

7). उदयपुर

8). सीकर

9). कोटा

10). करौली

11). झुंझुनूं

12). जयपुर

13). चितौड़गढ़

14). भीलवाड़ा

15). बारां

16). अलवर

17). अजमेर

18). गंगानगर

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 सरकार दे रही खेत में पानी की टंकी बनाने पर भारी सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

इसे भी पढ़ें 👉सीएम की बड़ी सौगात, अब इन लोगों को राज्य सरकार देगी हर महीने 5000 रुपए, जानें पूरी डिटेल

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!