Rabi Season Onion Farming: किसान करें रबी सीजन में इस तरीके से खेती, जाने प्रति हेक्टेयर में खाद व कितने पौधे की होगी आवश्यकता

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

जानें क्या हैं रबी सीजन में प्याज खेती करने का सही समय और तरीका, Rabi Season Onion Farming..

Rabi Season Onion Farming: प्याज की कीमत में लगातार वृद्धि देखे गए हैं। और अब किस प्याज की खेती के इस समय पर रबी सीजन में प्याज की नर्सरी लगाने का सही समय है। रवि मौसम के दौरान प्याज की खेती के लिए तकरीबन 6 हफ्ते का समय में नर्सरी तैयार हो जाता है। जिसकी रोपाई का कार्य किसानों की ओर से अक्टूबर नवंबर महीने से लेकर जनवरी महीने तक चलता है।

नर्सरी तैयार होने के बाद फसल को तैयार होने में तकरीबन 110 से 120 दिन का समय रहता है। वहीं कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक अगर किसानों के रोपाई द्वारा सही दूरी पर पौधे लगाए जाए तो तकरीबन 5 लाख पौधे एक हेक्टेयर में लग सकता है। रबी सीजन के दौरान देश में सबसे अधिक प्याज का खेती होता है।

किसानों के द्वारा रबी सीजन में लगाया गया प्याज के फसल को स्टोर किया जा सकता है। और जिसके चलते किसानों को अधिक लाभ मिलने की संभावनाएं रहती है। क्योंकि इसको किसान बाजार में तुरंत नहीं बेचना पड़ता। स्टोर करने के बाद किसान अधिक कीमत पर बेंच सकते हैं।

 

किसान प्याज की खेती हर तरह की मिट्टी में या फिर यूं कहें की कई तरह की मिट्टी में बुवाई किया जा सकता है। प्याज का अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए सबसे अधिक बालू और दोमट मिट्टी जिसमें जीवाश्म पदार्थ की मात्रा प्रचुर हो और जल की निकासी की अच्छी व्यवस्था हो तो सबसे बढ़िया माना जाता है। वहीं इसके अलावा मिट्टी का पीएच मान सामान्य (6.5-7.5) रहे तो और भी अच्छा रहेगा।

हमारे देश में किस रवि के सीजन में प्याज की खेती बड़ी संख्या में करते हैं और इस सीजन के दौरान प्याज को खाद की मात्रा जलवायु के साथ-साथ मिट्टी पर भी निर्भर करता है अच्छे उत्पादन के लिए किसान प्रति हेक्टेयर 20 से 25 टन अच्छी साड़ी गली गोबर की खाद अंतिम जुताई से पहले डालना चाहिए।

रबी सीजन में प्याज की खेती के लिए फास्फोरस 60 किलोग्राम, नाइट्रोजन 100 किलोग्राम व पोटाश 50 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की जरूरत होती है

रिप्लाई करने से पहले जब खेत तैयार करें उसे समय किसानों को फास्फोरस, पोटाश की पूरी मात्रा और नाइट्रोजन की आधी मात्रा डालना चाहिए। और जो बाकी आधी मात्रा है उसको दो हिस्सों में रोपाई के 30 से लेकर 45 दिन में दो बार छिड़काव करें। इसके अलावा किसान रोपाई से पहले 5 किलो जिंक व 50 किलो सल्फर प्रति हेक्टेयर डालना चाहिए।

किसानों को जब अपने खेत में प्याज की पौधों की रोपाई करें उससे पहले पौधों की जड़ों को 1 लीटर पानी में बाविस्टिन दवा की 2 ग्राम डालकर 15 से 20 मिनट तक डुबोकर रखें। जिसके चलते फसल को बैंगनी धब्बा रोग से बचाया जा सकता है। वही रोपाई के समय एक पंक्ति से दूसरी पंक्ति की दूरी 20 सेंटीमीटर और एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी 10 सेंटीमीटर रखना चाहिए और इस तरह से प्रति हेक्टेयर में प्याज नर्सरी के 5 लाख पौधे लगाए जा सकते हैं।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों की फसल में पहली सिंचाई करने से पहले जान ले यह रिपोर्ट, नहीं तो होगा किसानों को भारी नुकसान, कृषि विभाग की विशेष सलाह

इसे भी पढ़ें 👉 किसान गेहूं की बुवाई में डाल रहे हैं डीएपी की जगह SSP, DSP या TSP, जाने डीएपी खाद से कितना अलग

 

Conclusion:- आज आपने जाना Rabi Season Onion Farming: किसान करें रबी सीजन में इस तरीके से खेती, जाने प्रति हेक्टेयर में खाद व कितने पौधे की होगी आवश्यकता। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क जरूर करना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!