सरकार की ओर से 1 अक्टूबर 2024 यानी मंगलवार को 10900 करोड रुपए की एक योजना शुरू किया गया जिसे पीएम ई-ड्राइव योजना (PM E-Drive Subsidy Scheme) कहा जा रहा है। सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना का मुख्य उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देना चार्जिंग इंफ्रा की स्थापना करने के साथ-साथ मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास को प्रोत्साहित करना है।
PM E-Drive Subsidy Scheme हुआ शुरू
बता दें कि सरकार की ओर से चलाई गई इस योजना 31 मार्च 2026 तक रखा जाएगा। वहीं इसके अलावा लागू की गई EMPS-2024 (इलेक्ट्रिक गतिशीलता संवर्धन योजना) जो कि 1 अप्रैल, 2024 से 30 सितंबर, 2024 चल रही थी। जिसको पीएम ई-ड्राइव योजना में जोड़ा गया है।
पीएम ई-ड्राइव योजना में सब्सिडी का लाभ
PM E-Drive Subsidy Scheme: इस पीएम ई-ड्राइव योजना के अंतर्गत सरकार के ओर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को सब्सिडी दिया जाएगा। मिलने वाली सब्सिडी को बैटरी पावर के आधार पर प्रति किलो वाट घंटा 5000 तय किया गया है।
बता दे कि इस पीएम ई-ड्राइव योजना में जो सब्सिडी होगा उसको आगामी यानी दूसरे साल के लिए 5000 से कम कर के आधा यानी 2 हजार 5 सौ रुपए कर दिया जाएगा। योजना की अंतर्गत कुल लाभ ₹5000 से अधिक नहीं प्राप्त होगा।
मौजूदा समय में हीरो विडा, ओला, एथर एनर्जी, बजाज चेतक व टीवीएस जैसी कंपनियों की बैटरी क्षमता 2.88 से 4 किलोवाट घंटे तक का है। और इनका कीमत की बात करें तो यह 90 हजार रुपए में आरंभ होकर 1 लाख 50 हजार रूपए के बीच में चल रहा है।
प्रक्रिया को सुधार के लिए लॉन्च किया जाएगा ऐप
पीएम ई-ड्राइव योजना को आरंभ के साथ ही भारी उद्योग मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेट्री हनीफ कुरैशी के मुताबिक प्रक्रिया को और आसान और सरल बनाने के लिए एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा। जिसके चलते योजना में सब्सिडी मिलेगा और ई वाउचर भी बनाया जाएगा एक आधार पर एक गाड़ी को ही अनुमति मिलेगा। बता दें कि जैसे ही गाड़ी की बिक्री होगा वही उसके साथ वाउचर भी तैयार किया जाएगा।
कितना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को मिलेगा सब्सिडी
इस शुरू की गई पीएम ई-ड्राइव योजना के माध्यम से ई-एम्बुलेंस,E-2W, E-3W, व ई-ट्रक और अन्य ईवी को प्रोत्साहित करने के लिए 3,679 करोड़ रुपये की सब्सिडी दिया जाएगा। जिसके चलते योजना में 24.79 लाख E-2W (इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स),3.16 लाख E-3W ( इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर) इसके अलावा ई-बस 14,028 के लिए सब्सिडी मिलेगा।
ई-रिक्शा व थ्री व्हीलर्स में पहले साल 25,000 रुपए, अगले साल यानी दूसरे साल 12,500 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगा।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 आज देश भर के अलग अलग हिस्सों में सीमेंट, सरिया 12 MM का ताजा कीमत
इसे भी पढ़ें 👉 महीने की शुरुआत महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर महंगा, जानें ताजा क्या है कीमतें

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।