Onion Price News: प्याज की कीमत में लगेगा ब्रेक, सरकार का बड़ा कदम, दिल्ली में पहुंची कांदा एक्सप्रेस

Delhi Onion News: बीत कई दिनों से लगातार प्याज की दाम में आई तेजी से उपभोक्ताओं को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। और अब उपभोक्ताओं की राहत में नाफेड के दोबारा खरीद किए गए 840 मीट्रिक टन प्याज को लेकर कांदा एक्सप्रेस दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आ गई है।

जानें क्या हैं ताजा Onion Price News

Onion Price News: बता दें कि इस प्याज के चलते ज्यादातर हिस्सा आजादपुर मंडी में रखा जाएगा। वहीं स्टॉक का कुछ हिस्सा रिटेल बिक्री के लिए ₹35 प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा।

प्याज की हुई बढ़ती कीमत को रोकथाम के लिए सरकार की ओर से इसी साल 4.7 लाख टन रबी प्याज को फंड में खरीदा था और अब इसी कोशिश के चलते प्राइस स्टैबलाइजेशन फंड के जरिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 आज से दिवाली के बाद उपभोक्ताओं को महंगाई का तगड़ा झटका, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में हुई तेजी

मिली जानकारी के अनुसार कांडा एक्सप्रेस के द्वारा इससे पहले भी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने दिल्ली के इसी स्टेशन पर 20 अक्टूबर 2024 को प्याज मंगवाया था। जो की 1600 मेट्रिक टन था यानी दिल्ली एनसीआर में ट्रेन की ओर से यह दूसरी बार आवक हुआ है।

 

रिटेल में प्याज की कीमत बाजार में ₹70 किलो पहुंचने के बाद सरकार लगातार इस काम करने पर प्रयास कर रही है और केंद्र सरकार की माने तो नासिक के मंडी में प्याज की कीमत 24 सितंबर 2024 को कीमत₹47 प्रति किलो ग्राम जो 29 अक्टूबर 2024 को कमजोर होकर ₹40 प्रति किलो पर रह गई है।

देश भर में कहा कहा प्याज भेजा गया

देश के विभिन्न अलग-अलग राज्यों में महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्याज की उपलब्धता को बढ़ाया जा रहा है। चेन्नई के लिए 26 अक्टूबर 2024 को नेफेड के द्वारा नासिक से रेलवे रैक से प्याज का 840 मीट्रिक टन भेजा गया। वहीं गुवाहाटी के लिए बुधवार के सुबह से 840 मीट्रिक टन, वही दिल्ली के लिए यह प्याज अलग रैक पहुंचा है।

 

मौजूदा समय में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है। और वहां पर प्याज भाव का मुद्दा एक बड़ा मुद्दा है। क्योंकि यहां पर बड़े स्तर पर प्याज की खेती की जाती है। प्याज की कीमतों में कमी होने से किसानों में काफी नाराज की देखा जा रहा है।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!