MP Weather Update 3 Day: मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर बदला रुख, मौसम विभाग का कई जिलों में बारिश का अलर्ट 

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बताया कब तक होगा मानसून की विदाई इसके अलावा कई जिलों में बारिश को लेकर जारी ताजा अपडेट

 

MP Weather Update 3 Day कैसा होगा

 

 

 

 

 

MP Weather Update 3 Day: मध्य प्रदेश राज्य में कई हिस्सों में खरीफ फसल की कटाई का कार्य शुरू हो चुका है और इसी बीच अब मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी किसानों को चिंता जरूर बढ़ा सकता है।

 

 

बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौसम के बदलाव होने के कारण से कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

 

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो बीते 10 साल के दौरान दशहरे की मौके पर छह बार गर्ज चमक, बारिश हुआ, आंधी देखने को मिला है। जब की आज इंदौर के साथ ही 27 जिलों में बारिश होने वाली है।

 

मध्य प्रदेश राज्य में उज्जैन में आज सुबह बारिश देखने को मिला वहीं आगामी तीन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में गर्ज चमक व हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं।

 

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य में करीब 46 जिलों से मानसून वापस लौट चुका है। वही प्रदेश में अब दो सिस्टम फिर से विकसित हुए हैं। जिसके चलते आने वाले तीन दिन में कहां-कहां कैसा मौसम रहेगा, MP Weather Update 3 Day के लिए जानते हैं पूरी रिपोर्ट…

 

 

मानसून की प्रदेश में कब तक विदाई 

 

मध्य प्रदेश राज्य में मौसम विभाग के मुताबिक अभी आदेश से अधिक जिलों में मानसून की विदाई हो चुका है वहीं अरब सागर में एक लो प्रेशर एरिया मानसून ट्रफ एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है।

 

मध्य प्रदेश राज्य में मौसम विभाग के मुताबिक 2 अक्टूबर को शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, भिंड और मुरैना मानसून की विदाई।

 

वही 5 अक्टूबर से झाबुआ, नीमच, अशोकनगर, मंदसौर, गुना, रतलाम, राजगढ़, उज्जैन, रायसेन, देवास, विदिशा, सागर, सीहोर, शाहजहांपुर, हरदा, भोपाल, अलीराजपुर, छतरपुर, बड़वानी, टीकमगढ़, इंदौर, निमाड़ी, खरगोन, सागर, खंडवा, दमोह, नर्मदा पुरम और पन्ना मानसून की विदाई।

 

वहीं 11 अक्टूबर से प्रदेश में सिंगरौली, नरसिंहपुर शहडोल, जबलपुर, कटनी, रीवा, उमरिया मऊगंज, सीधी, अनूपपुर, मेहर और सतना में मानसून की विदाई हो चुका है।

 

 

आगामी 3 दिन का मौसम अपडेट 

 

Weather Update 3 Day Update: मध्य प्रदेश राज्य में मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3 दिन यानी 13, 14 और 15 अक्टूबर को फिर से गर्ज चमक व हल्की बारिश होने का अलर्ट घोषित किया गया है। और इसके बाद से प्रदेश से मानसून की पूरी तरह से विदाई होने वाला है।

 

 

 

मध्य प्रदेश में सबसे अधिक सीजन की बारिश कहां हुआ

 

मध्य प्रदेश राज्य में इस बार सीजन में सबसे अधिक बारिश मौसम विभाग के आंकड़ों के माने तो जबलपुर संभाग में अधिक बारिश दर्ज किया गया। और इसमें से मंडला में सबसे अधिक बारिश 60.6 इंच तक बारिश हुई। वहीं प्रदेश में कुल इस वर्ष 44.1 इंच बारिश किया गया।

 

मध्य प्रदेश के 10 जिलों में सबसे अधिक बारिश जो कि निम्नलिखित नीचे दिया गया है।

 

1. सिवनी बारिश 56.82 इंच

2. निवाड़ी बारिश 52.75 इंच

3. श्योपुर में बारिश 52.09 इंच

4. राजगढ़ में बारिश 52.07 इंच

5. सागर में बारिश 51.73 इंच

6. आलीराजपुर में बारिश 51.42 इंच

7. डिंडौरी में बारिश 51.22 इंच

8. छिंदवाड़ा में बारिश 50.81 इंच

9. सीधी में बारिश 50.52 इंच

 

इसे भी पढ़ें 👉 किसान बीज खरीदते समय गेहूं, सरसों, चना व अन्य किस्म बीज की गुणवत्ता की पहचान कैसे करें

राज्य में कब तक होगा बारिश

 

मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक अभी अरब सागर में एक लो प्रेशर एरिया के चलते मानसून ट्रफ की एक्टिविटी जिस कारण से दक्षिण-पश्चिमी हवा चलने से प्रदेश के शहडोल इंदौर जबलपुर उज्जैन नर्मदा पुरम और ग्वालियर में नमी पहुंच रही है। और बारिश देखने को मिल रहा है जो कि आगामी 15 अक्टूबर तक ऐसा ही बने रहने की संभावना है।

 

 

आज का मौसम 13 अक्टूबर कैसा रहेगा 

 

एमपी के मौसम विभाग भोपाल के माने तो आज जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में भी धूप देखने को मिलेगी वहीं प्रदेश के डर नीमच इंदौर मंदसौर शाजापुर रतलाम राजगढ़ झाबुआ अलीराजपुर आगर मालवा खंडवा उज्जैन शिवानी बड़वानी छिंदवाड़ा खरगोन देवास बैतूल सीहोर रायसेन हरदा बुरहानपुर डिंडोरी बालाघाट अनूपपुर मंडला और पांढुर्णा बादल गर्ज चमक, के साथ हल्की हो सकता है।

 

14 अक्टूबर कल का मौसम कैसा रहेगा 

 

मध्य प्रदेश में कल यानी 14 अक्टूबर को मौसम विभाग ने प्रदेश में जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन के साथ ही बाकी के जिला में मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना जताई है। वही बालाघाट, झाबुआ, मंडला, अलीराजपुर, शिवनी, धार, बड़वानी, बेतूल, इंदौर, छिंदवाड़ा, खरगोन, नरसिंहपुर, देवास, खंडवा, नर्मदा पुरम, बुरहानपुर, रायसेन, भोपाल, हरदा, अनूपपुर और सीहोर मैं बादल गर्ज चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

 

 

एमपी में 15, 16 अक्टूबर का मौसम अपडेट 

 

मध्य प्रदेश में आगामी 15 अगस्त 16 अक्टूबर को मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल के साथ बारिश बाकी हिस्सों में भी धूप निकलने की संभावना जताई है वहीं अनूपपुर, अलीराजपुर, बालाघाट, धार मंडल बड़वानी शिवानी इंदौर छिंदवाड़ा, खरगोन, नरसिंहपुर, देवास, बैतूल, नर्मदा पुरम, सीहोर, बुरहानपुर, हरदा, खंडवा और पांढुर्णा में बादल गर्ज चमक देखने को मिल सकती है।

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी देखें 👇👇👇

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!