Moong Government Purchase: मूंग का अधिक उत्पादन, बंपर आवक से मूंग की कीमत हुई कमजोर, सरकारी खरीद की स्थिति बेहतर, जानें पूरी डिटेल 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

Mung Ki Kheti:हमारे देश में किसानों के द्वारा मूंग की खेती तीन सीजन जैसे रबी, खरीफ व जायद में किया जाता है। इस बार मूंग बुवाई रकबा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बीते वर्ष खरीफ कालीन मूंग का बुवाई 31.50 लाख हेक्टेयर भूमि में हुआ था। जिसमें इस बार 35.45 लाख हेक्टेयर हुआ है यानी 3.95 लाख हेक्टेयर अधिक हुआ है। 

 

 

Moong Government Purchase News 

 

कृषि मंत्रालय के द्वारा अबकी बार बारिश होगा बाढ़ के नुकसान होने के बावजूद भी घरेलू उत्पादन 13.85 लाख टन बीते वर्ष 11.55 लाख टन हुआ यानी 2.30 लाख अधिक होने का अनुमान है।

 

मूंग की खेती राजस्थान प्रदेश के अलावा अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों में नए मूंग की आवक जोरदार आना आरंभ हो गया है। वही अराइवल होने के अनुरूप मिलर्स, व्यापारी व स्टॉकिस्टों की लिवाली न होने के चलते मंडी में भाव कम होकर न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी कम हो गया है।

 

बता दे की मूंग का एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार के ओर से बीते वर्ष के मुकाबले में 1.4% अधिक कर MSP 8682 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

 

Moong Government Purchase: लेकिन मंडी में मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य से भाव काफी नीचे होने के चलते सरकारी एजेंसियां प्रमुख उत्पादक राज्यों में सरकारी खरीद अच्छी करने लगा है।

 

कुल मूंग खरीद का लक्ष्य कितना है 

केंद्र सरकार ने राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व आंध्र प्रदेश में खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024- 25 के दौरान कुल मूंग का खरीद लक्ष्य 2,82,973 टन का है। जो नीचे निम्नलिखित दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 ग्वार की कीमत कमजोर, अब ग्वार का भाव कब तक बढ़ेगा या फिर घटेगा, जानें ग्वार भाव भविष्य 2025 रिपोर्ट

कहां कहां पर कितना खरीद होगा 

 

1. राजस्थान — 2,03,305 टन

2. कर्नाटक — 38,320 टन

3. महाराष्ट्र — 17,688 टन

4. गुजरात — 8 हजार टन

5. तेलंगाना — 3608 टन

6. तमिलनाडु — 2600 टन

7. उत्तर प्रदेश — 4215 टन

8. हरियाणा — 4280 टन

9. आंध्र प्रदेश — 957 टन

 

 

बता दें कि मूंग की सरकारी खरीद 18 नवंबर 2024 तक टाइटल 54,976 टन हुआ। जिसमें से 32,508 टन राजस्थान प्रदेश, 21,456 टन कर्नाटक, 1004 टन तेलंगाना व 7.40 टन महाराष्ट्र में खरीद किया गया। वही मूंग खरीद का कार्य अभी भी चल रही है।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों की फसल में पहली सिंचाई करने से पहले जान ले यह रिपोर्ट, नहीं तो होगा किसानों को भारी नुकसान, कृषि विभाग की विशेष सलाह

इसे भी पढ़ें 👉 किसान गेहूं की बुवाई में डाल रहे हैं डीएपी की जगह SSP, DSP या TSP, जाने डीएपी खाद से कितना अलग

Leave a Comment

error: Content is protected !!