मूंग भाव में मिलजुला रुख, तुवर भाव में तेजी, जानें उड़द, तुवर, मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट

बीते सप्ताह पहले दिन सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राज लाईन का न्यूनतम रेट 6550 से अधिकतम रेट 7550 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम को न्यूनतम भाव 6550 से अधिकतम रेट 7550 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग सीमित रहने से मिला-जुला रूख दर्ज हुआ, मूंग के दाम में पिछले सप्ताह मिला जुला रुख दर्ज किया गया।

मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट

निचले भाव पर मूंग में ग्राहकी और भाव में कुछ सुधार भी रहा। कर्नाटक में मूंग की एमएसपी भाव पर खरीदी जारी है। कर्नाटका में अब तक लगभग 27,429 टन मूंग की खरीदी। कर्नाटक में उत्पादन के लिहाज से खरीदी काफी कमजोर है।

राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मूंग की आवक अब कमजोर है। मूंग में वर्तमान भाव में खरीदी करना बेहतर; भविष्य मजबूत नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश में राज्य सरकार के हाथ में अब सीमित मूंग स्टॉक और यदि वह टेंडर बिक्री बंद करता हैं तो भाव में सुधार की उम्मीद।

 

 

उड़द तेजी मंदी रिपोर्ट

Udad Teji Mandi Report: बीते हफ्ते के आरंभ सोमवार के दिन चेन्नई एसक्यू 9125 रुपये पर खुला था। ओर जो कि शनिवार शाम एसक्यू 8975 से 9000 रुपए पर बंद हुआ। यानी बीते सप्ताह के दौरान उड़द मे मांग न रहने से -125 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, उड़द में लगातार दूसरे सप्ताह कमजोरी का रुख दर्ज किया गया।

उड़द में गिरावट का प्रमुख कारण उड़द दाल में सुस्त मांग के साथ उत्तर प्रदेश, बंगाल और ओडिशा में नए फसल की आवक। बर्मा से भी कमजोर संकेत के कारण बाजार पर दबाव रहा। हालांकि अब उत्तर प्रदेश नए उड़द की आवक घट रही क्योंकि कम भाव में बिकवाल कमजोर। उड़द की मांग और भाव नवंबर-दिसंबर में अक्सर रहती है कमजोर।

जबकि जनवरी से उड़द में अकसर मांग और भाव दोनों मजबूत रहते हैं। हमारा मानना है की दिसंबर मध्य के बाद से उड़द में स्थिरता/मजबूती के आसार अधिक। घरेलू उड़द स्टॉक कमजोर से लॉन्ग टर्म मजबूत। देश में उड़द की अगली बड़ी फसल मई (गर्मी फसल) आएगी।

अगले 5-6 माह के लिए घरेलु मांग की निर्भरता बर्मा पर रहेगा। हमारा मानना है की बर्मा उड़द (SQ) 1000-1020 में मजबूत सपोर्ट। चेन्नई उड़द (SQ) को 8800 का मजबूत सपोर्ट; जबकि 9325 के ऊपर मजबूती।

अगले सप्ताह आंध्र, तमिलनाडु में बारिश के आसार, लेकिन उड़द की फसल को दिक्कत होने की संभावना कम। चेन्नई उड़द (SQ) 8800-9000 की रेंज में खरीदी/स्टॉक किया जा सकता है; 8800 के निचे ही बड़ी कमजोरी की उम्मीद। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

तुवर तेजी मंदी रिपोर्ट

Tuwar Teji Mandi Report: बीते सप्ताह आरंभ में सोमवार अकोला तुुवर नयी मारूति रेट 10500 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम रेट 10700/50 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान अकोला तुवर दाल मे मांग बनी रहने से +250 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, सप्ताह के दौरान देशी, लेमन और सूडान तुवर में कमोबेश मजबूती का रुख रहा।

हालांकि अफ्रीका तुवर की पर्याप्त उपलब्धता और सीमित मांग से भाव में रही कमजोरी। देशी, लेमन और सूडान तुवर में मजबूती का कारण अच्छी मांग और स्टॉक की कमी रही।

घरेलु मिलर्स द्वारा अच्छे क्वालिटी तुवर की पर्याप्त उपलब्धता की कमी से जूझना पड़ रहा है। कर्नाटक में छिटपुट आवक शुरू; लेकिन क्वालिटी अभी एवरेज और मांग की पूर्ति के लिए काफी नहीं। मिलर्स को तुवर दाल में अच्छा लाभ मिल रहा; इसलिए ऊँचे भाव में भी तुवर खरीदी करने से नहीं हिचक रहे।

तुवर पाइपलाइन खाली; भरने में लग सकता हैं समय।

घरेलु तुवर पाइपलाइन खाली है, थोड़ा बहुत जो स्टॉक है वह एवरेज/हल्का माल है। देशी तुवर की सर्वाधिक खपत कर्नाटक, महाराष्ट्र, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, और यूपी में होता है। कर्नाटक की नई तुवर आएगी तो सभी राज्यों की मांग भी निकलेगी; हालांकि अभी के भाव महंगा।

घरेलु फसल बेहतर; दिसंबर से कर्नाटक और जनवरी मध्य से महाराष्ट्र में आवक बढ़ेगी। इस वर्ष महाराष्ट्र कर्नाटक में क्षेत्रफल बढ़ा और यील्ड भी बेहतर रहने की उम्मीद। कुछ क्षेत्रों में यील्ड जरूर कम रहेगा; लेकिन बोआई बढ़ने से उत्पादन बढ़ेगा। हमारा मानना है की इस वर्ष घरेलु उत्पादन 37-40 लाख टन रह सकता है।

तुवर में शार्ट टर्म में मजबूती/स्थिरता की उम्मीद। पाइपलाइन खाली और नवंबर लेमन शार्ट होने से अभी भाव स्थिर/मजबूत की संभावना अधिक। जैसे जैसे नया तुवर का प्रेशर बनेगा और मिलर्स के पास स्टॉक जमा होगा भाव में नरमी के संकेत।

देश में इस वर्ष तुवर का पर्याप्त स्टॉक होगा इसलिए ताजा खरीदी के लिए गिरावट का इंतज़ार करना बेहतर। फिलहाल का माहौल में तुवर में रोलिंग का व्यापार करना बेहतर निर्णय हो सकता है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉सरसों की चाल हुई नरम, अब आगामी दिनों में क्या सरसों में तेजी आएगी, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें 👉सोयाबीन रेट में उतार चढ़ाव जारी, क्या सोयाबीन रेट में तेजी के लिए होगा माहौल तैयार

Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना मूंग भाव में मिलजुला रुख, तुवर भाव में तेजी, जानें उड़द, तुवर, मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!