Gehu Teji Mandi Report: गेहूं की कीमत में तेजी बरकरार, क्या गेहूं भाव आगे भी तेजी जारी रहेगी, जानें ताजा रिपोर्ट

पिछले सप्ताह आरंभ में सोमवार दिल्ली गेहूँ का रेट 3050 रुपए पर खुला था। ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ का न्यूनतम भाव 3060 से अधिकतम रेट 3065 रुपये पर बंद हुआ।

जानें ताजा Gehu Teji Mandi Report

Gehu Teji Mandi Report: बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +15 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, बाजार का फंडामेंटल अब भी मजबूत ही है।

राज्यों के अनुसार MARKET TREND

उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश के कानपूर में बाजार के भाव 15 रूपए तेज हुए। उत्तरप्रदेश के अधिकांश बाजार में भाव 20 से 30 रूपए मजबूत रहे। आटा, मैदा एवं सूजी के भाव में भी दिखी बढ़त।

पश्चिम बंगाल
कोलकाता में बाजार के भाव 20 रूपए से मजबूत रहे। आटा और मैदा के भाव में कोई खास चाल नहीं।

बिहार
पटना में बाजार के भाव 70 रूपए से मजबूत रहे। बाजार में मांग बराबर बनी हुई है। बिहार में अन्य बाजार के भाव भी तेज ही रहे।

फ्लौर मिल
1). मिलर्स की मांग बाजार में बरक़रार
2). फ्लौर मिल के रेट में बढ़त जारी
3). 100 टन की पालिसी के बड़े मिलर्स न खुश
4). जनवरी के बाद अधिकांश मिलर्स के पास गेहूं पीसने के लिए माल पर्याप्त नहीं।

ओएमएसएस रिपोर्ट(OMSS REPORT)

1). 11 तारीख को जो पहला टेंडर हुआ है, उसमे गेहूं की पेशकश 100000 टन की गई थी, जिसमे से 99815 की बिक्री हुई
2). अगला टेंडर 18 दिसम्बर को होना है और उसमे भी 100000 लाख टन गेहूं की पेशकश की जाएगी।

3). जनवरी में OMSS के तहत बिक्री होने वाले गेहूं की मात्रा बढ़ाई जाने की संभावना है।

4). पिछले साल दिसम्बर की दूसरे हफ्ते में 3.50 लाख टन गेहूं बेचा गया था, उसकी तुलना में यह साल उसका आधा भी नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों भाव भविष्य 2025: सप्ताह के लास्ट में सरसों भाव में आया सुधार, जानें सरसों का भाव कब तक बढ़ सकता है

 

दिल्ली लाइन

1). दिल्ली लाइन में हमारे द्वारा बताए गए सभी आकड़े अपने बताए समय अनुसार आते गए।

2). इन 4 सप्ताह में दिल्ली लाइन ने 4 बार 3060 का लेवल तोडा है और पुनः 3060 के उप्पर काम हुआ है।

3). 3040 से 3060 का स्ट्रांग सपोर्ट जोन है।

4). आगामी बढ़त के लिए दिल्ली लाइन का 3120 से 3140 के आकड़े पर 2 से 3 दिन ठीके रहने की जरुरत है।

आगे का बाजार अपडेट

(1). अधिक जोखिम उठाने वाले व्यापारी बाजार में कुछ हफ्ते और बने रहे सेफ प्लेयर हर बढ़त पर निकलते चले।

(2). अब यह जो बढ़त मिलेगी जनवरी के पहले इसमें मोटी संख्या में प्रॉफिट बुकिंग करना ही सही निर्णय होगा।

(3). सरकार को यदि OMSS के तहत बिक्री मात्रा बढ़ानी होती तो वो, स्टॉक सीमा को और कम नहीं करती।

(4). स्टॉक सिमा घटाने की निर्णय लेकर सरकार ने यह इशारा कर दिया है की जनवरी के पहले OMSS के तहत बिक्री होने वाले गेहूं की मात्रा नहीं बढ़ाई जाएगी।

(5). यहाँ से हर बढ़त पर मुनाफावसूली करना जरुरी।Gehu Teji Mandi Report व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों, गेहूं, मूंगफली, ग्वार और नरमा सहित हरियाणा राजस्थान सभी मंडी रेट 

इसे भी पढ़ें 👉 नरमा कपास भाव: हरियाणा, राजस्थान व पंजाब में कपास की आवक में 40% से अधिक गिरावट, क्या कीमत में होगी बंपर तेजी

Conclusion:- आज आपने जाना Gehu Teji Mandi Report: गेहूं की कीमत में तेजी बरकरार, क्या गेहूं भाव आगे भी तेजी जारी रहेगी, जानें ताजा रिपोर्ट। किसी भी फसल में तेजी या मंदिर आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon