Chana Ka Bhav Update: घटे भावो पर बिकवाली शांत पड़ने व शाम के सत्र में दाल मिलर्स की सक्रियता बढ़ने से चना की कीमतों में सुधार दर्ज किया गया। नवंबर माह में शादी लगनसरा का सीजन शुरू होने वाला है।
चना ताजा मंडी रिपोर्ट
जिसमे बेसन की मांग में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। फ़िलहाल चना का स्टॉक कमजोर बना हुआ है जिससे देखते हुए यहां से चना की कीमतों में तेजी देखी जा सकती है। दिल्ली लारेन्स रोड पर बेस्ट क्वालिटी चना की उपलब्धता कमजोर बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें 👉 चना, सरसों, नरमा, कपास, मूंग, गेहूं, ग्वार आदि सभी का ताजा रेट
अच्छे मालों में दाल मिलों की लिवाली बढ़ने से दिल्ली चना शाम के सत्र में 50 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर मध्य प्रदेश लाइन 7150/7175 रुपए व राजस्थान लाइन 7250/7275 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।
जबकि मध्य प्रदेश चना की कीमतों में आज 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गई और इस गिरावट के साथ भाव कटनी 7050/7100 रुपए व इंदौर 7200 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। जयपुर चना भी 50 रूपये प्रति क्विंटल घटकर 7225/7300 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना चना भाव में लिवाली बढ़ने से आया सुधार, जानें चना ताजा मंडी रिपोर्ट । किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।