Prime Minister Solar Pump Scheme: कुसुम योजना 2024 में किसानों को 90% सब्सिडी मिलती है। जानें ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

Prime Minister Solar Pump Scheme 2024: आज की इस आधुनिक दौर में किसानों को अपनी खेती करने के लिए सबसे अधिक आवश्यकता सिंचाई की रहती है। क्योंकि देश के बड़े भाग में या यूं कहें कि लगभग सभी हिस्सों में सिंचाई सी खेती की जाती है। चाहे देश में पानी को तालाब से उठाने की बात हो या फिर जमीन से निकलना किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि लगातार बढ़ते हुए डीजल की कीमतों से किस के बचत नहीं हो पाती।

इसके अलावा जहां पर बिजली से चलने वाले पंप हैं। उन्हें भी चलाना महंगा है और इसके अलावा समय पर बिजली न मिलने से भी किसानों का समय पर अपनी फसल में पानी नहीं दे पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मौजूदा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ही कुछ साल पहले सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना को आरंभ की गई। इस योजना में किसानों को सोलर पंप सब्सिडी (Prime Minister Solar Pump Scheme 2024) देने का फैसला सरकार की ओर किया गया।

किसानों के द्वारा अपनी फसल में सिंचाई करना खासकर खरीफ सीजन में सबसे अधिक पानी की आवश्यकता होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें किसानों को सोलर पंप पर 90% तक का अनुदान प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के चलते प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhanmantri Kusum Yojana) में प्राप्त होगा।

Prime Minister Solar Pump Scheme 2024 Detail

सोलर पंप सब्सिडी प्राप्त करने वाले किसान को क्या क्या करना होगा जानें पूरी जानकारी….

ऐसे में किसानों को सोलर पंप पर मिलने वाली सब्सिडी के बाद से किसानों को केवल 10% हिस्सा खुद वहन करना होगा। पीएम कुसुम योजना में किसानों को मिलने वाले 90% की भारी सब्सिडी के लिए कौन-कौन से किसानों को कितना लाभ और इस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों को कौन-कौन से जरूरी कागजात की आवश्यकता रहेगी कितने एचपी तक का अनुदान मिलेगा कितना पैसा खर्च होगा और कहां पर आवेदन करना है इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में www.superkheti.com के माध्यम से जान पाएंगे….

किन किसानों को मिलेगा 100% सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ

पीएम कुसुम योजना में मिलने वाली सोलर पंप पर सब्सिडी के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक जो किसान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया व मुसहर जाति वर्ग से आते हैं उनको केंद्र सरकार के द्वारा 30% और राज्य सरकार के द्वारा 70% तक का सब्सिडी मिलेगा यानी इस वर्ग के किसानों को 100% का सब्सिडी मिल रहा है। जिसके लिए किसानों को अपनी क्षमता के अनुसार सोलर पंप का चयन करना होगा। जिसके लिए किसानों को आवेदन करना है और अनुदान की प्राप्त होगा। जो किसान अन्य वर्ग से संबंध रखते हैं उनको 90% का अनुदान मिलेगा।

 

योजना में शामिल सब्सिडी राशि
केंद्र सरकार 30% 79632 रुपए
राज्य सरकार 60% 159263 रुपए
केंद्र व राज्य सरकार का कुल 90% 238895 रुपए
किसान के द्वारा 10% 26544 रुपए
कुल खर्च —– 265439 रुपए

 

जानें ये भी 👉सरसों 20 किस्में सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली सरसों का बीज कौन सा है?

 

किसानों को कुसुम, योजना में 3HP सोलर पंप की लागत कितनी है?

बता दें किसानों को केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा सोलर पंप 3 एचपी 90% तक का सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं और बाकी बची हुई राशि को किसान खुद ही ऑनलाइन करना होगा। इस सोलर पंप सब्सिडी को प्राप्त करने के लिए किसानों को 4.5 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट को अप्लाई करवाना होगा। जिसके लिए कुल कितना रुपए का सब्सिडी मिलेगा यह नीचे देखें

 

 

योजना में शामिल सब्सिडी राशि
केंद्र सरकार 30% 128020 रुपए
राज्य सरकार 60% 256050 रुपए
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 90%  
किसान 10 42675 रुपए
कुल खर्च —- 426750 रुपए

 

पीएम कुसुम योजना में 5HP सोलर पंप की लागत कितनी है?

किसानों को इस योजना में बता दें कि अगर उन्हें अपने खेत में सोलर पंप जोकि 5 एचपी (5 HP) का इंस्टॉल करवाना है। तो उनको 7.5 किलोवाट क्षमता सोलर पावर प्लांट इंस्टॉल करना होगा। जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाली अनुदान की सूची नीचे है ।

 

 

योजना में शामिल सब्सिडी राशि
केंद्र सरकार 30% 1,87,173
राज्य सरकार 60% 3,74,345
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 90% 5,61,518
किसान के द्वारा 10% 62,391
कुल खर्च —- 6,23,909

 

7.5HP सोलर पंप सब्सिडी

कुसुम योजना में 7.5 एचपी सोलर पंप सब्सिडी में सोलर पावर प्लांट क्षमता 11.2 किलोवाट का लगवाना होगा। 7.5 HP सोलर पंप पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा कितना फीसदी अनुदान और किसान को बाकी राशि कितना भरना होगा जानते हैं नीचे सूची में…

 

पीएम कुसुम योजना सोलर पंप के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

  1. आधार कार्ड जो किसान आदेवन करें
  2. अपना निवास प्रमाण पत्र जो किसान आदेवन कर रहे है।
  3. आवेदन करने वाले किसान अपने खेत का खसरा खतौनी (जिसकी कॉपी)
  4. बैंक खाता की जानकारी (बैंक पासबुक कॉपी)
  5. कृषक अंशदान सोलर पंप (बैंक ड्राफ्ट)

सोलर पंप सब्सिडी आवेदन अंतिम तिथि क्या है

किसान सोलर पंप 90% सब्सिडी के Online Apply 15 अगस्त 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।

सोलर पंप सब्सिडी मिलने की पूरी प्रक्रिया क्या रहेगी

सोलर पंप सब्सिडी के लिए किसानों को सबसे पहले आवेदन करना होगा। जिसमें किसानों को सोलर पंप सब्सिडी के लिए अपने हिस्से की निर्धारित की गई राशि को बैंक ड्राफ्ट या अन्य आवश्यक दस्तावेज की कॉपी पोर्टल पर अपलोड करें। इसके बाद सत्यापन किया जाएगा और सोलर पंप सब्सिडी प्राप्त होगा। मिलने वाली सब्सिडी का आधार पहले और पहले पाओ के ऊपर किया गया है।

पीएम कुसुम योजना सोलर पंप सब्सिडी ऑनलाइन कैसे भरें

खरीफ सीजन में किसान की सोलर पंप पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना (पीएम कुसुम योजना/PM Kusum Yojana) पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूपी नेडा आधिकारिक वेबसाइट किसान जो
https://upnedakusumc1.in/ पर अपना आवेदन भर सकते हैं।

ये भी जानें 👉धनिया की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है?, बोने का सही समय

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबा दें 

Conclusion:- आज आपने इस रिपोर्ट में जाना किसानों को मिलने वाली Prime Minister Solar Pump Scheme 2024 में सोलर पंप पर कितना सब्सिडी मिलेगा। इसके लिए सोलर पंप आवेदन कहां करना है। और सोलर पंप सब्सिडी अंतिम दिनांक कितना है । किसानों को कुल राशि कितना देना होगा इसके अलावा कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!