Farmers News: कृषि मंत्री की किसानों के साथ बैठक, फसल एमएसपी रेट के साथ कई मुद्दों पर बातचीत

Farmers News: हरियाणा प्रदेश में आगामी 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उससे पहले मौजूद इंडिया की केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए। कृषि मंत्री की किसानों के साथ बैठक। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बीते कुछ देने पहले अपने बयान में कहा था कि अब किसानों से हर सप्ताह मिलेंगे।

कृषि मंत्री की किसानों के साथ बैठक

आज 24 सितंबर 2024 वार मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में 50 किसान व कृषि संघ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक किया गया। बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की जाने वाली यह पहली बातचीत के दौरान किसानों के साथ चार अहम मुद्दों पर बात किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पहली बैठक के दौरान किसानों व केंद्रीय कृषि मंत्री के बीच फसलों के रेट, पीएम फसल बीमा योजना से जुड़ी हुई समस्या, फसल कटाई के समय होने वाले फैसले के साथ-साथ आवारा पशुओं से होने वाले फसल में नुकसान को लेकर बातचीत हुआ है।

बता दें कि किसने हुए केंद्रीय कृषि मंत्री के द्वारा की गई इस बैठक का आयोजन उषा कंपलेक्स में किया गया जिसमें देश के हरियाणा उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली के किसान व किसान संघ के नेता शामिल हुए। इनके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग मंत्रालय की लिस्ट अधिकारी भी मौजूद रहे।

शिवराज सिंह चौहान का बैठक के बाद क्या कहा

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किसानों के साथ हुई बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड है और किसान इसकी आत्मा है। हमारे लिए किसान की सेवा करना भगवान की पूजा करने जैसा ही है।

उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हर हफ्ते बैठक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हर मंगलवार को बैठक का सिलसिला जारी रखेगा।

कौन-कौन से मुद्दों पर हुई बातचीत

देश के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बताया गया कि देश के अलग-अलग किसान संगठनों से बातचीत की इसमें करीब 50 किसान नेता शामिल थे जिनसे कई सुझाव प्राप्त हुए हैं। जिसमें फसलों के दाम, आवारा पशु से फसल में होने वाले नुकसान के मुद्दे शामिल हैं।

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 नरमा कपास की नई आवक आरंभ, जाने आज शुरुआती बोली की क्या रही कीमत

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की नई किस्म HD 3386 कृषि वैज्ञानिकों ने किया तैयार, कई रोगों से छुटकारा, बंपर उत्पादन

 

इसे भी पढ़ें 👉 कृषि वैज्ञानिकों की पहल से सरसों की नई किस्म विकसित, किसान कम समय में लें बंपर उत्पादन

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!