Kharif Crops MSP Increase 2024-25: खरीफ फसलों के एमएसपी रेट में बढ़ोतरी, जानें नए समर्थन मूल्य 9 फसलों में कितना मिलेगा कीमत

खरीफ की 9 फसलों के एमएसपी रेट में बढ़ोतरी, जानें क्या है Kharif Crops MSP Increase 2024-25, पूरी डिटेल

Kharif Crops MSP Increase 2024-25: देशभर के कई राज्यों में खरीफ में बोई जाने वाली फसल अब पकने की कगार पर है। और कटाई का कार्य कुछ शुरू भी हो चुका है। और आने वाले दिनों में और गति पकड़ेगा। लेकिन किसानों को सबसे बड़ी अपनी फसल को सही दाम पर बेचने की चिंता हमेशा सताती रहती है। क्योंकि करीब की कटाई होने के साथी किसानों को कम दाम पर अपनी फसल बेचनी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान प्रदेश के क्रय विक्रय सहकारी संघ के द्वारा खरीफ सीजन 2024-25 की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा किया गया है।

खरीद फसल के रजिस्ट्रेशन का काम अक्टूबर महीने को शुरू होगा। वहीं नवंबर महीने के पहले हफ्ते में फसलों को msp खरीद का काम आराम हो जाएगा।

खरीफ फसल के MSP में सरकार ने किया बढ़ोतरी

देशभर में खरीफ व रबी फसलों फसलों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा साल में दो बार एमएसपी में बढ़ोतरी की घोषणा किया जाता है। ताकि किसानों को अपनी फसल सही दाम मिल सके। बता दें कि सरकार की ओर से साल 2024/25 के लिए मूंग, बाजारा के सहित 9 फसलों पर एमएसपी यानी समर्थन मूल्य की घोषणा किया गया है। राजस्थान प्रदेश के सीकर में एमएसपी मूल्य पर मूंगफली का खरीद किया जाएगा।

Kharif Crops MSP Increase 2024-25: किसानों के लिए सरकार के द्वारा एमएसपी मूल्य बाजरा के रेट में 125 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2625 तय किया है। रेट में एमएसपी बढ़ोतरी के साथ ही अभी तक यह तय नहीं है कि बाजारा का एमएसपी पर खरीद होगा या नहीं।

मूंग की एमएसपी में 124 रुपए बढ़कर 8682 रुपए, मुंगफली का एमएसपी रेट में 406 रुपए बढ़कर 6783 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

मक्का का एमएसपी मूल्य 2225 रुपए प्रति क्विंटल में 135, तुअर का एमएसपी मूल्य 7550 रुपए प्रति तय किया गया है।

खरीफ फसल में बढ़ाया गया समर्थन मूल्य (2024-25) इस प्रकार है

  • मूंग का नया एमएसपी रेट 8682 रुपए पहले 8558 रुपए प्रति क्विंटल था।
  • उड़द का नया एमएसपी रेट 7400 रुपए जो पहले 6950 रुपए प्रति क्विंटल था।
  • मुंगफली का नया समर्थन मूल्य 6783 रुपए पहले 6377 रुपए प्रति क्विंटल था।
  • सोयाबीन का नया एमएसपी रेट 4892 रुपए जो पहले 4600 रुपए प्रति क्विंटल था।
  • ज्वार हाइब्रिड का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3371 रुपए जो पहले 3180 रुपए प्रति क्विंटल था।
  • ज्वार मालदडंडी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3421 रुपए पहले 3225 रुपए प्रति क्विंटल था।
  • बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2626 रुपए पहले 2500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • मक्का का नया एमएसपी रेट 2225 रुपए पहले 2090 रुपए प्रति क्विंटल।
  • अरहर/ तुअर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7550 जो कि पहले 7000 रुपए प्रति क्विंटल था।

बता दे राजस्थान प्रदेश में बाजारा की खेती बड़े स्तर पर की जाती है। और राजस्थान सरकार की ओर से हर वर्ष बाजारा का समर्थन मूल्य भी घोषित किया जाता है लेकिन समर्थन मूल्य घोषित होने के बावजूद किसानों से बाजारा का समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होता।

राजस्थान प्रदेश के सीकर में इस बार खरीद बुवाई का रकबा बाजरा 2.50 लाख हैक्टेयर के लगभग हुआ है। मुंग फसल की बुवाई 60 हजार हैक्टेयर, वहीं मूंगफली फसल बुवाई का कार्य 30 हजार हैक्टेयर के लगभग हुआ है।

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!