Haryana News: हरियाणा प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा रही फैसले लिए गए। उनके द्वारा हरियाणा प्रदेश में लगातार प्रदेश में विकास को गति देने पर जोर दे रहे। बता दे कि चंडीगढ में CM के साथ ही कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, रणवीर गंगवा, महिपाल ढांडा, श्रुति चौधरी, और अरविंद शर्मा, बैठक में शामिल हुए।
CM High Power Purchase Committee Meeting
High Power Purchase Meeting: मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 5 नंबर 2024 को चंडीगढ में उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी),हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी व विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक में कॉन्ट्रैक्ट और विभिन्न वस्तुओं की खरीद के लिए
कुल 2050 करोड़ रुपये से को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा इसी बैठक में अलग-अलग जल आपूर्ति और सीवरेज प्रबंधन परियोजनाओं 729 रुपए को भी मंजूरी दिया गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कैबिनेट मंत्री के साथ इस बैठक में कुल 49 एजेंडा लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, स्कूल शिक्षा, जीएमडीए, पुलिस विभागों, शुगरफेड रखा गया था। जिसमें 45 एजेंडा का मंजूरी दिया गया है।
इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश सरकार का निर्णय, सफाई कर्मी भर्ती में आवेदन की दिनांक को और बढ़ाया
बता दे की इस बैठक के दौरान जींद शहर के लिए 90 करोड रुपए की लागत से 60 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रेवाड़ी जिले के सा गांव में नहर आधारित जल आपूर्ति योजना के लिए 15 करोड रुपए की लागत से कार्य किया जाएगा।
हरियाणा प्रदेश के पलवल व नूंह में 96.95 करोड़ रुपए की लागत से 4 रैनीवेल का निर्माण गांव चांदहट और जनाचोली करवाने का निर्णय।
बता दें कि अन्य परियोजनाओं गांव बहस में शिवराज व जल आपूर्ति के विस्तार को बढ़ावा देने के साथ-साथ एसटीपी बनाना मंजूर किया गया है। नूंह जिले के गांव मालब में सीवरेज प्रबंधन व सीवरेज उपचार संयंत्र लगाया जाएगा।
वही फिरोजपुर झिरका शहर में भी पंपिंग मशीनरी, 2 भूमिगत टैंक और ट्यूबवेल ड्रिलिंग का काम किया जाएगा। 4 एमएलडी क्षमता का एसटीपी निर्माण वितरण पाइप लाइन बिछाने और बूस्टिंग स्टेशन संरचनाओं का निर्माण भट्टू कलां में करना शामिल।
गुरुग्राम में 11 परियोजना पर 249.77 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा की गई इस बैठक के दौरान गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के लिए 11 प्रोजेक्ट में 249.77 करोड रुपए को मंजूरी किया गया।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं