Haryana Safai Theda: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा बड़ा फैसला, महिलाओं हर साल 60 लाख रुपए तक सफाई ठेके

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर नया वर्ष आरंभ होने से पहले ही बड़ी सौगात दी है। बता दे कि प्रदेश अनुसूचित जाति और महिलाओं को बड़ी खुशखबरी मिली है। Haryana Safai Theda हरियाणा राज्य में शहर व गांव हर साल 60 लाख रुपए सफाई का कार्य व कचरा उठाने उठाने को लेकर ठेके महिलाओं और एससी आधारित सहकारी श्रम एवम् निर्माण सोसाइटी को प्राप्त होगा।

जानें क्या है Haryana Safai Theda अपडेट

हरियाणा नायब सरकार की ओर से फैसला होने के बाद शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त व सचिव विकास गुप्ता के द्वारा लिखित में आदेश जारी किया गया।

 

इसे भी पढ़ें 👉 किसान अपने खेत में करवाए कुआं का निर्माण, मिलेगा 100% सब्सिडी का लाभ 

Haryana Safai Theda: सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद महिलाओं और एससी समाज के लोगों को सशक्त के दिशा एक अहम कदम साबित हो सकता है। बता दें कि महिलाओं और सोसायटियों को मिलने वाले ठेके की शर्तों को भी काफी आसान किया गया है।

 

जिसके लिए 60 लाख रुपए तक कार्य के लिए केवल 25000 रुपए ऑनेस्ट राशि को जमा करवाना होगा। इसके अलावा सिक्योरिटी यानी की जमानत राशि के तौर पर भी महिलाओं और सोसाइटियों को पैसा आधा देना पड़ेगा।

सरकार के द्वारा लिए गए फैसले के चलते योजना में अगले 2 साल तक महिलाओं और एससी आधारित सोसायटियों को लाभ प्राप्त होगा। सरकार के द्वारा शहरों व कस्बों में स्वच्छता का काम, सफाई और नाली की सफाई, घर घर से कूड़ा इकट्ठे करने, झाड़ियां को निकालना और इसके अलावा कूड़ा कचरा का निस्तारण से जुड़े हुए काम के लिए 60 लाख रुपए तक दिया जाएगा।

 

 

सरकार की ओर से अनुसूचित जाति और महिलाओं के लिए सहकारी श्रम एवं निर्माण समिति के लिए रिजर्व (आरक्षित) कर दिया गया हैं।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 खुशखबरी, 1 लाख से अधिक किसानों को सोलर पंप, 10 से अधिक गाय पालने पर मिलेगा सब्सिडी

इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश सरकार दे रही किसानों को 16 से अधिक कृषि यंत्र पर 50% सब्सिडी का लाभ, जल्द करें आवेदन

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!