Future of Gram Rate : चना की कीमत में तेजी, फंडामेंटल मजबूती के चलते क्या दिवाली तक आएगा बड़ा उछाल, चना तेजी मंदी रिपोर्ट

दिवाली त्यौहार पर चना की कीमत में क्या आएगा तेजी, जाने Future of Gram Rate पूरी रिपोर्ट

Future of Gram Rate: बीते सप्ताह के पहले दिन आरंभ में यानि सोमवार को दिल्ली राजस्थान जयपुर चना की कीमत 7700 से 7725 प्रति क्विंटल पर शुरू हुआ। जो कि शनिवार की शाम को चना की कीमत 7950 से 7975 रुपए प्रति कुंतल पर क्लोज हुआ। बीते हफ्ते के दौरान चना दाल बेसन की मांग बनी रहने से प्रति क्विंटल ढाई सौ रुपए प्रति कुंतल तक तेजी दर्ज की गई।

निचले स्तरों पर खरीद बढ़ी

बीते सप्ताह में चना की कीमत में निचले स्तरों पर ताजा खरीद होने से अच्छी मजबूती आई। सुस्त आवक व कमजोर बिकवाली के चलते मिलों को भी आसानी से चना नहीं मिल पा रहा है। जिस वजह से मिलर्स को भाव बढ़कर खरीद करने पड़ रहा है।

बुवाई के लिए बीज की मांग

देश के चना उत्पादक राज्यों में अच्छी बारिश होने के साथ-साथ चना की कीमत में आई तेजी के चलते चना के बजाई में उपयोग होने वाले बीज की मांग में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

आगामी दिनों में मांग बढ़ने के आसार

Future of Gram Rate: बता दें कि आने वाले महीना के दौरान चना की बुवाई में बीज की मांग को देखते हुए, इसके अलावा शादी का सीजन, दिवाली, रमजान, कुंभ का मेला में चना, चना दाल और बेसन की मजबूत मांग रहने के आसार हैं।

 

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों रेट में बढ़ोतरी, आखिर सरसों के दाम क्यों बढ़ रहे हैं, क्या दिवाली त्योहार पर होगा 7400 रुपए भाव

अभी तक चना का फंडामेंटल मजबूत है वहीं यदि ऑस्ट्रेलिया सस्ते में ऑफर नहीं मिलता है तो भाव में मजबूती की संभावना है। लेकिन हमारी चना की कीमतों में हर तेजी पर मुनाफा वसूली की सलाह रहेगी।

बता दे कि दिसंबर जनवरी शिपमेंट ऑस्ट्रेलिया चना 780 से लेकर 785 डॉलर की रिपोर्ट मिल रही है। जिसका पड़तल कीमत 6700 से 6800 ₹ प्रति कुंतल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक नया ऑस्ट्रेलिया चना कि भारत में डिलीवरी नवंबर के अंतिम दिनों में या फिर दिसंबर में मिलने की संभावना ज्यादा है।

दिल्ली में शेखावाटी लाइन चना 8100 का रेजिडेंस अगले सप्ताह के दौरान तोड़ना आवश्यक जिसके बाद 8400 से लेकर 8500 का लक्ष्य बन सकता है। और यदि चना का 8100 का रजिस्टेंस नहीं तो फिर ऊपर में मुनाफावसूली दिखाई दे सकती है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 चना, गेहूं भाव में तेजी, सरसों, धान, सोयाबीन और नरमा कपास के भाव में क्या है स्थित, ताजा रेट

 

Conclusion:- आज आपने जाना Future of Gram Rate चना की कीमत में तेजी, फंडामेंटल मजबूती के चलते क्या दिवाली तक आएगा बड़ा उछाल, चना तेजी मंदी रिपोर्ट, किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!