Mung Teji Mandi Report: पिछला सप्ताह पहले सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन का न्यूनतम भाव 6500 से अधिकतम रेट 7550 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम को न्यूनतम भाव 6600 से अधिकतम रेट 7550 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग सिमित रहने से मिला-जुला रूख दर्ज हुआ ।
चना मूंग का भाव भविष्य कैसा रहेगा
मूंग के दाम में पिछले सप्ताह मिला जुला रुख दर्ज किया गया। निचले भाव पर मूंग में ग्राहकी और भाव में कुछ सुधार भी रहा।
कर्नाटक में मूंग की एमएसपी भाव पर खरीदी जारी है। कर्नाटका में अब तक लगभग 19,848 टन मूंग की खरीदी। कर्नाटक में उत्पादन के लिहाज से खरीदी काफी कमजोर है।
राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मूंग की आवक अब कमजोर है। मूंग में वर्तमान भाव में खरीदी करना बेहतर; भविष्य मजबूत नजर आ रहा है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें
इसे भी पढ़ें 👉 सोयाबीन रेट हुआ कमजोर, अब आगे भाव बढ़ेगा या घटेगा, जानें सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
चना का भाव भविष्य रिपोर्ट
Chana Teji Mandi Report: पिछला सप्ताह के पहले सोमवार दिल्ली राजस्थान जयपुर न्यूनतम भाव 7250 से अधिकतम रेट 7300 रुपये पर खुला था। और शनिवार शाम चना न्यूनतम रेट 7050 से अधिकतम रेट 75 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग न रहने से -225 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, सुस्त घरेलू मांग के कारण चना बाजार सप्ताह के दौरान रहा कमजोर। ऑस्ट्रेलिया चना के फारवर्ड भाव में तेज गिरावट का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला।
भारत सरकार द्वारा चना आयात खोलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में जो चना CNF के $900 उसके ऊपर पहुंच गए थे वह अब घटकर 680 से 685 के डॉलर बोले जा रहे हैं।
इस बीच रिपोर्ट प्राप्त हो रही कि ऑस्ट्रेलिया से एक जहाज 19 नवंबर को 30000 टन चना के साथ मुंद्रा पोर्ट पहुंच रहा है।
फिलहाल चना बाजार का सेंटीमेंट नीरस दिखाई पड़ रहा है और अभी भाव में गिरावट की संभावना अधिक जान पड़ती है।
देश में चना का स्टॉक कमजोर होने के साथ साथ बुवाई की भी धीमी शुरुआत हुई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया से सस्ते भाव मिलने से बाजार की मनोवृत्ति नकारात्मक है। दिल्ली चने ने अपने लगभग लगभग सभी मजबूत सपोर्ट को तोड़ के 7000 पर पहुंच गया है और फिलहाल अगला सपोर्ट 6800 पर बन रहा है।
ऑस्ट्रेलिया चना के सस्ते भाव को देखते हुए घरेलू बाजार में चना पर दबाव जारी रहने की संभावना है। चना में वर्तमान भाव में सीमित या रोलिंग व्यापार करना ही बेहतर निर्णय हो सकता है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना मूंग के भाव में उतार चढ़ाव जारी, चना मूंग का भाव भविष्य कैसा रहेगा, जानें मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट । किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।