प्रदेश के किसानों को बड़ी खुशखबरी मिली है। बता दें कि किसानों को उनकी फसल में हुए नुकसान का मुआवजा राशि (Fasal Muavja Rajasthan 2025) जारी किया गया है। किसानों के द्वारा अपने खेतों में अच्छी पैदावार के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन इसके बावजूद मौसम प्रतिकूल होने के कारण उन्हें कई बार फसलों में नुकसान भी उठाना पड़ता है।
जिसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को आरंभ किया जिसमें कंपनी के द्वारा किसानों को फसल बीमा करने के बाद बारिश, ओलावृष्टि या अन्य कारण से नुकसान होने पर मुआवजा दिया जाता है।
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कंपनियों के द्वारा फसल मुआवजा राशि संबंधित किसानों के खाते में भेजा गया है।
जानें Fasal Muavja Rajasthan 2025 की ताजा अपडेट
Fasal Muavja Rajasthan 2025: बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मुआवजा राशि खरीफ सीजन 2023 और रबी सीजन 2023 / 24 का है जिसमें के मुआवजा के तौर पर 92 करोड़ 72 लाख रुपए राशि जिले के 84251 किसानों के खाते में भेजा गया है।
बीमा कंपनी के द्वारा जारी की गई फसल मुआवजा राशि उन किसान के खाते में ट्रांसफर होने से राहत मिलने वाली है। जिनको प्राकृतिक मार के चलते फसल को नुकसान हुआ।
इसे भी पढ़ें 👉 मौसम 14 से 16 जनवरी 2025: देश के 11 राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट, जानें आज और कल का मौसम कैसा रहेगा
वही फसल बीमा कंपनी के दावे के मुताबिक भुगतान प्रक्रिया योजना में डिजिटल प्रक्रिया में ऑनलाइन दावे जल्दी हुए। बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 2016 में लागू किया गया और जो कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अनुसार फसल बीमा योजना में कंपनी को जम्मदी मिलती है। मौजूदा समय में राजस्थान प्रदेश के सीकर जिले में फसल बीमा कंपनी का कार्य एआईसीएल को दिया हुआ है।
कौन-कौन से किसानों हुवे लाभान्वित
सीकर एआईसीएल के जिला प्रबंधक नितेश गढ़वाल के मुताबिक फसल बीमा योजना में किसानों को मुआवजा मिलने से उनके बकाया लोन चुकाने में सहायता मिलेगी। क्योंकि किसानों की फसल खराब होने से उनको नुकसान हुआ जिसके चलते हुए बकाया लोन नहीं चुका पाए थे। किसानों को मुआवजा राशि प्राप्त होने से आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ बैंक को अपना लोन समय पर दे पाएंगे।

किन किन को मुआवजा राशि मिला
राजस्थान प्रदेश में खरीफ सीजन 2023 में 59647 किसान व रबी सीजन 2023-24 के 24604 किसानों के बैंक खाते में मुआवजा राशि डाला गया है। जिसमें निम्नलिखित जिले के किसान शामिल हैं जो नीचे दिए गए हैं जैसे :-
1). नीमकाथाना
2). पाटन
3). फतेहपुर
4). लक्ष्मणगढ़
5). नेछवा
6). रामगढ़ शेखावाटी
7). सीकर
8). धोद
9). सीकर ग्रामीण
10). दांतारामगढ़
11). रींगस
12). खंडेला
14).श्रीमाधोपुर क्षेत्र
WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 शानदार सरकारी योजना, हर महीने 20 हजार, 5 साल में 24 लाख का सीधा फायदा, जानें पूरी डिटेल
इसे भी पढ़ें 👉 कपास के भाव में बड़ा उछाल, जानें कहां पर रहे 8000 रुपए प्रति क्विंटल, नरमा कपास का भाव

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।