Electricity Connection: किसानों के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात, मिलेगा 5 रुपए में बिजली कनेक्शन और 30 लाख सोलर सिंचाई पंप

देश में किसानों को बेहतर तरीके से फसलों में सिंचाई को लेकर समस्या का समाधान हो इस लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई राज्यों में नदी जोड़ो परियोजना को आरंभ कर दिया गया है।

किसानों को मिलेगा Electricity Connection

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने की तरफ से किसानों को परमानेंट बिजली कनेक्शन दिए जाने के लिए मात्र 5 रुपए का चार्ज लगेगा। जिसके कारण किसानों को अपनी फसल में सिंचाई की सुविधा व बेहतर करने को लेकर प्रदेश सरकार ने 30 लाख सोलर पंप दिया जाएगा।

किसानों को बिजली कनेक्शन मिलेगा 5 रुपए

एमपी राज्य के भोपाल में किसान आभार सम्मेलन के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव के बताया गया कि किसानों को केवल 5 रुपए स्थाई बिजली कनेक्शन प्राप्त होगा। उनके द्वारा मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्युत वितरण कंपनी जल्द से योजना को लागू किया जाएगा।

उनके द्वारा दावा किया गया प्रदेश में कांग्रेस सत्ता थी। तब गांवों में बिजली, सड़क व बुनियादी ढांचा तैयार नहीं था। जब से बीजेपी सरकार बना है स्थिति में सुधार देखने को मिला है।

किसानों के भलाई में कार्य कर रही सरकार

एमपी राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से किसानों को अपनी बात कहते हैं बताया कि जिन जिन किसानों के पास अभी स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं है उनको 5 रुपए में सुविधा मिलेगा।

उनके अनुसार सरकार का कार्य किसानों की भला करना है और उनके जीवन को बेहतर बनाने, व सस्ती बिजली कनेक्शन योजना का ऐलान करने से प्रदेश के 81 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा होगा। जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

राज्य में 30 लाख सौर सिंचाई पंप मिलेगा

सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार किसानों को सिंचाई की समस्या के दूर करने को लेकर सोलर पंप दिया जाएगा। सोलर पंप के माध्यम से किसानों को बिजली से संबंधित दिक्कतों से छुटकारा प्राप्त होगा। इसके अलावा उनके मुताबिक आगामी 3 सालों में किसानों को 30 लाख सोलर सिंचाई पंप दिया जाएगा। इसके साथ ही किसानों से सरकार सौर ऊर्जा खरीद करगी।

लाखों किसानों की नदी जोड़ो अभियान से तकदीर बदलेगी

प्रदेश में सिंचाई व पेयजल संकट को दूर करने को लेकर नदी जोड़ो प्रोजेक्ट को आरंभ किया जा रहा है। सीएम ने अनुसार इस नदी जोड़ो प्रोजेक्ट के तहत कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक व केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना से मालवांचल व बुंदेलखंड के सभी किसानों के अलावा अब ताप्ती नदी के जरिए निमाड़ क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा।

 

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!