देशभर में लोगों के द्वारा दिवाली त्यौहार की तैयारी कई दिनों से कर रहे हैं और अब हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, गुजरात , राजस्थान व पंजाब की ट्रेनों में लखनऊ में जाने वाले लोगों का भी भीड़ बढ़ाना शुरू हो चुका है। जानें Diwali Special Buses अपडेट
शुरू हुई Diwali Special Buses Service
Diwali Special Buses: बढ़ती हुई भीड़ को देखकर रोडवेज के द्वारा भी तैयारी तेज की है और आज 26 अक्टूबर से परिवहन निगम प्रशासन के द्वारा हर शहर में स्पेशल बस चलाने का भी फैसला हुआ है। बता दे की हर रास्ते के लिए लखनऊ में करीब 325 एक्स्ट्रा बसों की सेवाएं भी आरंभ होगी।
बता दें कि लखनऊ में चलने वाली बसों के लिए यात्रियों को आलमबाग, अवध, चारबाग व कैसरबाग बस अड्डे पर मिलेगी। जिसके लिए यात्रियों के द्वारा ऑनलाइन सीट भी बुक कर सकते हैं।
बता दें कि यात्रियों को upsrtc.com पर पर विकसित कर लखनऊ से विभिन्न शहरों के मध्य सामान्य बस व AC बस में एडवांस में बुकिंग और तत्काल बुकिंग की भी सुविधा दी गया है।
हर 30 मिनट बाद बस चलेंगी
यात्रियों को लखनऊ बस अड्डे पर हर 30 मिनट बाद रोडवेज बस मिल जाएगा और जिसके लिए यात्रियों को अयोध्या ,कानपुर ,फतेहपुर ,लखीमपुर ,गोंडा , रुपईडीहा व बहराइच के लिए चारबाग बस अड्डे पर मिलेगा।
वही गोरखपुर ,दिल्ली ,बलिया, बनारस ,गाजीपुर, प्रतापगढ़, इटावा ,रायबरेली, प्रयागराज वीअलीगढ़ के लिए आलमबाग में बस मिलेगा।
इसके अलावा बरेली,सहारनपुर ,सीतापुर, देहरादून, शाहजहांपुर, हरिद्वार और ऋषिकेश की बस कैसरबाग में मिलेगा
इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की बुवाई का समय बेहद नजदीक, कृषि एक्सपर्ट के अनुसार नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश कितना डालें
अधिक जानकारी हेतु यहां संपर्क करें
बता दें कि कोई यात्री यात्रा करने से पहले बस से जुड़ी हुई जानकारी हासिल करने के लिए परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 1800-180-2877 पर संपर्क किया जा सकता है। या फिर इसके अलावा लखनऊ परिक्षेत्र में हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 8726005808 के ऊपर बस की जानकारी के सकते है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉
👉दिवाली से पहले इस राज्य में भी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की मिल सकती है खुशखबरी