दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश राज्य में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें हरियाणा, पंजाब, बिहार मौसम 16 जनवरी 2025 अपडेट

Weather Forecast Today: देश के उत्तर भारत की ज्यादातर भागों में कड़ाके की ठंड से लोगों को सामना हो रहा है। मौसम 16 जनवरी 2025 अपडेट हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड की पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी होने के कारण न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है।

 

मौसम 16 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा

जिसके चलते मैदानी क्षेत्रों में असर दिखाई दिया और शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा भी दिखाई दे रहा है। बता दे कि भारतीय मौसम विभाग आईएमडी की ओर से आगामी दिनों में जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की संभावनाएं व्यक्त की है।

वहीं इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश व मैदानी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश होने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

आज दिल्ली व नोएडा में हल्की बारिश देखने को मिली जिस कारण से ठंड में और थोड़ा वृद्धि हुआ है। राजधानी दिल्ली में आईएमडी की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि कोहरे का विजिबिलिटी 200 मीटर से कम पर पहुंच गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज तापमान की बात करें तो सामान्य से कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में बारिश होने के साथ ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स में देरी और इसके अलावा रेलगाड़िया के संचालन में भी बाधा पहुंची है। ग्रेटर नोएडा में फरीदाबाद के क्षेत्र में भारी कोहरा के साथ-साथ ठंड भी बढ़ गया है।

राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश के कई जिले में आज जोरदार ठंड और कोहरा का सामना हुआ है। यूपी के प्रयागराज कानपुर और लखनऊ शहर में सुबह से शाम तक देखने को मिला। राजस्थान प्रदेश की बात करें तो कोटा, बीकानेर, जयपुर के आसपास के क्षेत्र में हर की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

अगले तीन घंटों में बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर की ताजा अपडेट सुबह 7 बजे के मुताबिक आगामी दो से तीन घंटों के दौरान 8 जिलों हर किसी से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जिसमें बारां, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, धौलपुर और भरतपुर जिले शामिल है।

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए शानदार खबर, 84 हजार किसानों का फसल मुआवजा राशि जारी

पंजाब हरियाणा व बिहार में भी सर्दी का प्रकोप व बारिश

देश के बिहार राज्य में भागलपुर दरभंगा पटना में कोहरा छाने व सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादल छाए रहने के साथ-साथ तापमान में भी कमजोरी दर्ज की जाएगी।

 

वहीं पंजाब वह हरियाणा राज्य में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है हरियाणा प्रदेश के पलवल, गुरुग्राम व हिसार में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

देश के दक्षिण भारत में भी बारिश को लेकर अपडेट

दक्षिण भारत में बारिश को लेकर बात करें तो पुडुचेरी और तमिलनाडु में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बता दे की चेन्नई के साथ ही अन्य तटीय क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगा। कन्याकुमारी व तिरुनेलवेली में भी भारी बारिश के आसार हैं आईएमडी मौसम विभाग की मुताबिक बारिश का एयर सरकुलेशन के कारण हो रहा है।

 

WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 आज सोयाबीन व सरसों के भाव में आया कितना बदलाव, जानें सभी मंडी के ताजा भाव

इसे भी पढ़ें 👉 शानदार सरकारी योजना, हर महीने 20 हजार, 5 साल में 24 लाख का सीधा फायदा, जानें पूरी डिटेल

 

 

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!