अगले एक सप्ताह में इन जिलों के किसानों को मिलेगा 20000 मीट्रिक टन डीएपी खाद, रबी फसल बुआई में मिलेगा राहत

इस बार मानसून सीजन के दौरान राजस्थान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिला। जिसके चलते किसानों की ओर से डीएपी खाद (DAP Khad) के अलावा अन्य उर्वरकों की भी मांग में लगातार वृद्धि हुई है। क्योंकि किसानों के द्वारा रवि फसल के लिए बिजाई का कार्य तेजी के साथ पूरा करने में लगे हुए हैं। लेकिन डीएपी के साथ अन्य खाद न मिलने से बिजाई में भी कुछ देरी हो रहा है।

 

Rajasthan DAP Khad Update क्या है 

DAP Khad Update: फसल में डीपी खाद बुवाई के समय बहुत आवश्यकता रहता है और किसानों को समय पर डीपी खाद मिल सके। इसके लिए राजस्थान कृषि विभाग के द्वारा राज्य में डीएपी सुचारू रूप से मिल पाए इसके लिए हर रोज समीक्षा किया जा रहा है। प्रदेश के जिन जिलों में खपत अधिक है और उपलब्धता कम है। उसको प्राथमिकता से पूरी करने के लिए डीएपी (DAP Fertilizer) खाद का वितरण किया जा रहा है।

Rajasthan DAP Khad Update: राजस्थान प्रदेश में मौजूदा समय में और अन्य उर्वरकों के स्टॉक की बात करें तो डीएपी 34 हजार मीट्रिक टन, यूरिया, एसएसपी और एनपीके की मात्रा क्रमशः 4 लाख 18 हज़ार, 2 लाख 22 हज़ार और 52 हजार मीट्रिक टन उपलब्ध है।

इस वर्ष मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में अच्छी बरसात देखने को मिला। जिसके चलते कृषि विभाग के मुताबिक इस साल औसत से 58.68 फीसदी बारिश अधिक होने से प्रदेश में मौजूद तालाब, बांधों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो गया है।

ऐसे में प्रदेश में अबकी बार रवि फसलों का भाई क्षेत्रफल में भी बढ़ोतरी होने का आसार है। वही सितंबर महीने में भी लगातार बारिश देखने को मिला।जिसके चलते रबी फसलों की बुवाई अक्टूबर महीने में एक साथ एक महीने में ही हो रहा है। जिससे इस महीने में डीएपी में मांग बढ़ रही है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 भजनलाल सरकार का सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले एक और खुशखबरी, जानें बोनस के लेकर ताजा खबर

अभी तक राजस्थान प्रदेश में कितना मिल चुका डीएपी

राजस्थान में रबी 2024 से 25 के लिए अक्टूबर महीने में भारत सरकार की ओर से डीएपी को लेकर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल के अनुसार 1 लाख 80 हजार मीट्रिक टन वितरण हुआ है।

जिसमें 74 हजार मीट्रिक टन डीएपी 22 अक्टूबर 2024 हुआ। जो कि करीब 42% आवंटित किया गया है। राजस्थान प्रदेश में आने वाली अक्टूबर 2024 महीने का बाकी 1.06 लाख मीट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया।

अगली 1 सप्ताह में कितना होगा आपूर्ति

आने वाले 6 से 7 दिन में प्रदेश में 15 से लेकर 20 हजार मीट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति अलवर, सूरतगढ़, मेड़ता सिटी, लालगढ़, भवानी मंडी, कोटा, हिंडौन सिटी, बारां, कनकपुरा, बीकानेर में होने की संभावना जताई है।

शासन सचिव राजन विशाल के अनुसार प्रदेश के खेती करने वाले किसानों को डीएपी के इस्तेमाल की जगह पर सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी/SSP) , एनपीके और यूरिया का इस्तेमाल करने के लिए मेलों, गोष्ठीयों और महिला प्रशिक्षणों के द्वारा के बारे में जानकारी दिया जा रहा है।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 RBI ने किया दिवाली की छुट्टी पर लिस्ट जारी, जानें बैंक बंद रहने का तारीख

इसे भी पढ़ें 👉 सरकारी कर्मचारियों को डीए और बोनस के बाद एक और दिवाली से पहले मिली खुशखबरी, कर्मचारियों में खुशी के लहर

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!