Chana Ka Bhav: बिकवाली कमजोर पड़ने व लिवाली बेहतर होने से चना की कीमतों में आज तेजी का रुख रहा। उत्पादक मंडियों में चना की उपलब्धता कमजोर बनी हुई है। जिस स्टाकिस्ट घटे भावो पर चना की बिकवाली के इच्छुक नहीं।
चना रेट में मांग मजबूत होने से तेजी के आसार
फ़िलहाल चना की बिजाई गति धीमी चल रही है। कमजोर बिजाई को देख चना में पूछ परख बढ़ने लगी है। जिससे चना की बढ़ती कीमतों को समर्थन मिला रहा। यहां से चना की कीमतों में और बढ़त देखी जा सकती है।
दाल मिलर्स की लिवाली मजबूत बनी रहने से दिल्ली चना की कीमतों में आज 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई और इस तेजी के साथ भाव मध्य प्रदेश लाइन 7200 से 7225 रुपए व राजस्थान लाइन 7300 से 7325 रुपए प्रति क्विंटल हो गई।
इसी प्रकार मध्य प्रदेश की कटनी चना में 50 रुपए व इंदौर चना भी 50 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर कटनी 7100 से 7150 रुपए व इंदौर 7200 से 7250 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। कानपुर चना भी 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 7225 से 7250 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।
बिकवाली कमजोर पड़ने व मांग बढ़ने से अकोला चना 50 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त के साथ 7150 से 7200 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना चना रेट में मांग मजबूत होने से तेजी के आसार, जानें चना बाजार रिपोर्ट । किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।