चना भाव भविष्य 2025: चना की कीमतों में मजबूत मांग के चलते आई तेजी, जाने आगामी दिनों में कैसा रह सकता है चना तेजी मंदी रुख

चना के रेट में सुधार देखने को मिला है और अब आगामी दिनों में चना का कीमत में तेजी या मंदी, आइए जानते हैं, चना भाव भविष्य 2025

चना भाव भविष्य 2025: उत्पादक मंडियों में चना की आवक कमजोर होने और स्टॉकिस्ट की बिकवाली कमजोर पड़ने से दाल मिलर्स की लिवाली में भी बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते चना की कीमतों में सुधार देखने को मिला। वहीं इसके अलावा भी लेबर की कमी व लॉजिस्टिक समस्याओं के कारण ऑस्ट्रेलिया से चना का निर्यात प्रभावित हो रहा है। जिससे निर्यातकों व आयातकों की बिकवाली धीमी पड़ गई है।

 

ऊपर बताए गए इन सभी करण के चलते चना के रेट में आगामी दिनों में और तेजी आने की आसार हैं। बता दें कि कल दिवाली बेहतर होने के चलते चना के भाव तेजी का रुख देखने को मिला। दिल्ली लारेंस रोड पर अच्छे माल का कमी देखा गया है और बेस्ट मॉल उपलब्धता न होने के चलते दाल मिलों की मजबूत मांग जारी है।

इन सब के चलते दिल्ली में चना के भाव में 75 रुपए प्रति कुंतल की तेजी देखने को मिली। दिल्ली में चना की कीमत 6975 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल। वही राजस्थान लाइन चना की कीमत 7075 से 7100 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

 

वही मध्य प्रदेश के इंदौर में चना के रेट 100 रुपए और कटनी में 75 रुपए तेजी देखने को मिला। इंदौर में चना का न्यूनतम भाव 6800 रुपए से अधिकतम रेट 6850 रुपए प्रति क्विंटल, वही कटनी में चना का न्यूनतम भाव 6750 से अधिकतम 6825 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।

राजस्थान प्रदेश के जयपुर में भी चना के रेट में प्रति क्विंटल 75 तेज होकर चना का न्यूनतम भाव 7025 रुपए से अधिकतम भाव 7075 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। वहीं इसके अलावा रायपुर में भी चना के कीमत में स्टॉकिस्ट की बिकवाली शांत होने व मिलर्स की मजबूत लिवाली के चलते 150 रुपए तक प्रति क्विंटल तेज देखने को मिला। रायपुर चना का न्यूनतम रेट 6900 रुपए से अधिकतम रेट 7000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। इन सब रुझानों को देखते हुए उम्मीद जताया जा रहा है कि आगामी दिनों में चना की कीमत में और तेजी देखने को मिल सकता है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 किसान गेहूं बुआई के बाद करें खरपतवार नियंत्रण, जानें बेस्ट और आसान तरीका

इसे भी पढ़ें 👉 किसान का मूंगफली सरकारी खरीद का इंतजार, मूंग का उठाव की गति धीमी, जानें पूरी डिटेल

 

Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना चना भाव भविष्य 2025: चना की कीमतों में मजबूत मांग के चलते आई तेजी, जाने आगामी दिनों में कैसा रह सकता है चना तेजी मंदी रुख। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!