मूंग भाव में उछाल, चना के भाव में मंदा, जानें चना मूंग का भविष्य 2025 कैसा रहेगा, तेजी मंदी रिपोर्ट

पिछले एक सप्ताह में मूंग की कीमत 300 रुपए तेजी, चना की कीमत में 100 रुपए से अधिक गिरावट देखने को मिला, ऐसे में अब चना मूंग का भविष्य 2025 कैसा रहेगा, तेजी मंदी रिपोर्ट

चना मूंग का भविष्य 2025 कैसा रहेगा

Chana Teji Mandi Report: बीते हफ्ते के दौरान सोमवार दिल्ली राजस्थान जयपुर का न्यूनतम भाव 6850 से लेकर अधिकतम रेट 6875 रुपए प्रति क्विंटल पर खुला था। वहीं शनिवार शाम को चना का न्यूनतम भाव 6725 रुपए से अधिकतम रेट 6750 रुपए पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग न रहने से चना के भाव 125 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ। चना के दाम में तीन-चार सप्ताह से कमजोरी का रुख देखा जा रहा है। चना दाल/बेसन में नीरस मांग के कारण चना के भाव पर दबाव।

सस्ता ऑस्ट्रेलिया चना और बेलगाम मटर आयात से भाव में कमजोरी। शादी के सीजन की मांग इस साल कमजोर रही । कुंभ मेला अगले माह से जहां से अच्छी मांग निकल सकती है। इस वर्ष कुंभ मेला में 40 करोड़ से अधिक लोग आ सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें 👉 सोयाबीन 150 रुपए की तेजी, जानें 2025 सोयाबीन का भविष्य क्या रहेगा?, तेजी मंदी रिपोर्ट 

बुवाई और फसल स्थिति क्या है

महाराष्ट्र, कर्नाटका में चना बुवाई 10-15% कमजोर है।
मध्य प्रदेश में भी कुछ कमजोरी की रिपोर्ट है। मक्का/गेहूं अधिक बुवाई है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश में बुवाई पिछले साल जितना।

एमपी, यूपी, राजस्थान में बारिश से फसल को लाभ। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी लेकिन बड़ा नुकसान नहीं।

ऑस्ट्रेलिया से जनवरी में 2+ लाख टन आयात अनुमान है। देश में चना स्टॉक कमजोर और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पर निर्भरता। मिल चलाने के लिए अगला नया चना मार्च अंत तक ही मिलेगा।।

हमारा मानना है की दिल्ली चना 6650 से लेकर 7000 के दायरे में रहने की उम्मीद है। चना में फिलहाल सीमित/जरुरत अनुसार कारोबार करना बेहतर होगा। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की कीमत में तेजी जारी, 2025 में क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?, तेजी मंदी रिपोर्ट

 

मूँग का सप्ताहिक रिपोर्ट

बीते हफ्ते के आरंभ में सोमवार को दिल्ली बेस्ट मूंग राज लाईन का न्यूनतम भाव 6500 रुपए से अधिकतम रेट 7500 रुपए पर खुला था। जो कि शनिवार शाम को न्यूनतम भाव 6900 रुपए से अधिकतम रेट 7750 रुपए पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग बनी रहने से +250 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ।

हमारे द्वारा 16 दिसंबर की साप्ताहिक रिपोर्ट में मूंग में खरीदी की सलाह दी थी जिसके बाद भाव में 300 रुपए का उछाल दर्ज किया गया। निचले भाव में ताजा मांग निकलने से भाव में मजबूती देखने को मिला।

इस बीच राजस्थान में कई जिलों में बारिश के कारण मूंग की आवक कमजोर पड़ने से भी सपोर्ट मिला। दिल्ली के मिलर्स की पिछले 2 से 3 सप्ताह से अच्छी पूछपरख निकल रही है।

राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी मूंग में अच्छी पकड़ रही। मूंग का स्टॉक फिलहाल मांग की पूर्ति के लिए पर्याप्त है। हालांकि बेस्ट क्वालिटी मूंग (बोल्ड) का स्टॉक टाइट है। हमारा मानना है की मूंग शार्ट टर्म में 200 से लेकर 300 रुपए ऊपर/निचे के दायरे में कारोबार करता रहेगा। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 सप्ताह में सरसों हुआ 200 से अधिक तेज, 2025 में सरसों का भाव क्या रहेगा?, सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को गेहूं के दूसरी व तीसरी सिंचाई पर डालें ये खाद, मिलेगा बंपर पैदावार, जाने कृषि एक्सपर्ट की सलाह

इसे भी पढ़ें 👉 खुशखबरी, मल्टीक्रॉप थ्रेसर पर 1 लाख रुपए का लाभ, रोटावेटर, हैरो, रिपर 6 कृषि यंत्र पर सब्सिडी

Conclusion :- आज आपने सुपर खेती वेबसाइट पर जाना गेहूं की कीमत में तेजी जारी, 2025 में क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?, तेजी मंदी रिपोर्ट । व्यापार करने से पहले एक बार अपने आसपास नजदीकी मंडी से भाव की पुष्टि जरूर करें। भाव में बदलाव हो सकता है व्यापार अपने विवेक से करें। हर रोज सभी मंडी भाव, मौसम की जानकारी, सरकारी योजना, खेती की जानकारी प्राप्त करें। आप हमारे साथ WhatsApp या Teligram पर भी जुड़े।

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!