Maruti Suzuki की कई कार हो गई महंगी, जानें Grand Vitara से Alto K10 और Brezza की कीमत

देश में मारुति की कार में बहुत सारे लोग खरीदने के इच्छुक होते हैं तो उनके लिए आवश्यक खबर निकल कर आ रही है। Car Price Hike 2025 बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 फरवरी 2025 से मारुति सुजुकी की ओर से अपनी कार की कीमत में बढ़ोतरी होने जा रहा है। WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं

Maruti Suzuki Car Price Hike 2025

वही कंपनी की ओर से बताया गया है कि ऑपरेशनल खर्चों व बढ़ती इनपुट लागत के कारण कंपनी के द्वारा यह कदम उठाना पड़ रहा है। बढ़ने वाली कीमतों को लेकर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इसका असर कम से कम ग्राहकों पर काम डालने का कोशिश भी किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें 👉 लाखों लोगों की मिली बड़ी खुशखबरी, प्रदेश के 5 शहरों में चलाई जाएगी इलेक्ट्रिक बसें, जानें कब से होगी आरंभ

कौन कौन कारों का दाम बढ़ जाएगा?

Car Price Hike 2025 News: बता दे की मारुति कंपनी की ओर से देश में सभी पॉपुलर मॉडल की दाम में बढ़ोतरी का निर्णय किया गया। जिसके बाद किस मॉडल में कितना अधिक खर्च बढ़ने वाला है आईए जानें…

मॉडल का नाम कीमत बढ़ेगी 
ऑल्टो K10 (Alto K10) 19500 रुपए
सेलेरियो (Celerio) 32500 रुपए
ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) 25000 रुपए
ब्रेजा (Brezza) 20000 रुपए
(स्विफ्ट और डिजायर)Swift and Dezire 5000 से लेकर 10500 रुपए
बलेनो और XL6 (Baleno and XL6) 9000 से लेकर 10000 रुपए
 (इनविक्टो)Invicto 30000 रुपए

 

वही इसके साथ ही अर्टिगा (Ertiga), वैगन-आर (Wagon-R) व फ्रोंक्स (fronx) जैसी कंपनी के लोकप्रिय मॉडलों के कीमत भी 5 हजार से से लेकर 15 हजार तक की वृद्धि होगी।

इसे भी पढ़ें 👉 जिओ और एयरटेल कंपनी के फ्री कॉलिंग, SMS का प्लान लॉन्च, जानें किस में मिलेगा शानदार सर्विस

 

कीमत में बढ़ोतरी के कारण

बता दे कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की ओर से बताया गया है कि मॉडल बनाने में इनपुट लागत जैसे aluminum (एल्यूमीनियम), steel (स्टील) व अन्य आवश्यक सामग्रियों की कीमत बढ़ गई। वहीं इसके अलावा ऑपरेशनल खर्चों में भी वृद्धि हुई है। जिसके कारण से मारुति कंपनी ने कुछ खर्च ग्राहकों के ऊपर डालना पड़ रहा है।

कार खरीदने के लिए सही अवसर!

ऐसे में जो भी मारुति की कर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं यह अच्छा रखते हैं तो उनको 1 फरवरी 2025 से पहले खरीदना लाभ का सौदा हो सकता है। अगर 1 फरवरी के बाद कंपनी की ओर से नई कीमत लागू होने के बाद कर को खरीदारी करते हैं तो आपको हजारों रुपए का अधिक खर्च अतिरिक्त देना पड़ सकता है।

WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 आज सरसों के भाव में भारी गिरावट, नया सरसों आवक शुरू, किसान और व्यापारी की चिंता बढ़ी 

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को फॉर्म पौंड बनाने पर 1 लाख 35 हजार की सहायता, जल्द करें आवेदन, मिलेंगे और भी कई फायदे

इसे भी पढ़ें 👉 रेलवे भर्ती में युवाओं को मिलेगी 32 हजार से अधिक सरकारी नौकरी, आवेदन हुआ शुरू 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!