किन लोगों को बकरी पालन फार्म खोलने पर सब्सिडी, जानें Bakri Palan Farm 60% Subsidy आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल…
Bakri Palan Farm 60% Subsidy: हमारे देश में भेड़ बकरी का पालन कई राज्यों में मुख्य रूप से ग्रामीण हिस्सों में किया जाता है लेकिन अब यह बिजनेस के तौर पर शहरों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। क्योंकि बकरियों के पालन को एक स्थान पर कम स्थान पर किया जा सकता है। जिसके चलते इस कारवार में अब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और कई किसान अच्छी इनकम ही प्राप्त कर रहे हैं।
इन सब बातों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार भी बकरी पालन फार्म योजना को आरंभ किया गया है। जिसके चलते बकरी या फिर भेड़ पालन फार्म खोलने पर किसानों को सब्सिडी के तौर पर 60% लाभ मिलेगा।
Bakri Palan Farm 60% Subsidy: राज्य के युवा या फिर किसान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बकरी पालन या भेड़ पालन में पात्रता और चयनित किया गया जाएगा। उनको सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बकरी पालन के लिए बैंक लोन भी आसानी से प्राप्त हो सकता है।
कौन सी योजना में बकरी पालन पर अनुदान
प्रदेश की गांव में रहने वाले लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ पशुपालन को बढ़ावा दिया जाए। इसके चलते प्रदेश समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के अंतर्गत बकरी पालन और बेड फार्म खोलने पर सब्सिडी मिलेगा। इस योजना में मिलने वाले लाभ से निजी क्षेत्र में बकरी पालन में वृद्धि होगा और जो इच्छुक किस यह हुआ बकरी पालन का कार्य करना चाहते हैं तो उनको इस योजना में आवेदन करके लाभ मिलेगा। बता दे कि प्रदेश सरकार के द्वारा इस Bakri Palan Farm 60% Subsidy योजना में इस साल कुल 1293.44 लख रुपए का प्रदान किया है।
आखिर कितना मिलेगा बकरी पालन खोलने पर सब्सिडी
बता दे कि राज्य सरकार योजना में शामिल होने वाले बकरी पालकों को सब्सिडी की राशि के लिए फार्म खोलना होगा। जिसमें 1 बकरा के अलावा 20 बकरी, 2 बकरा होने पर 40 बकरी और 100 बकरी होने के चलते 5 बकरा जोकि अच्छी नस्ल के होने चाहिए। ऊपर बताई गई बकरा और बकरी होने पर फार्म खोलने हैं तो आपको सब्सिडी मिलेगा।
बता दे की बकरी पालन के लिए खोले जाने वाली इस फॉर्म में जो प्रदेश के सामान्य वर्ग के लाभार्थी हैं उनका कुल लागत का 50% वही वे किसान जो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के हैं उनको 60% तक अनुदान दिया जाएगा।
1 बकरा व 20 बकरी पालन पर अनुदान
बता दे कि प्रदेश सरकार के द्वारा अलग-अलग भागों में सब्सिडी को बांटा गया है जिसके लिए आवेदन किया जाएगा।
जिन किसान के द्वारा अगर 1 बकरा और 20 बकरी का फॉर्म करते हैं। तो विभाग के द्वारा इकाई के लागत 2 लाख 42 हजार रुपए निर्धारित किया गया। जिसमें सामान्य वर्ग के किसानों को लागत का 50% यानी किसानों को 1 लाख 21 हजार रुपए मिलेगा।
इसके अलावा प्रदेश के अनुसूचित जाति वह अनुसूचित जनजाति क से जो किसान फॉर्म करना चाहते हैं। उनको 60% या फिर अधिकतम 1 लाख 45 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगा।
2 बकरा व 40 बकरी पालन पर अनुदान
प्रदेश में जो किसान 2 बकरा व 40 बकरी पालन का फार्म खोलना चाहते हैं तो उनको विभाग के द्वारा कुल अनुमानित लागत राशि 5 लाख 32 हजार रुपए रखा गया है जिसमें से सामान्य वर्ग के किसानों को 50% यानी 2 लाख 66000 पर सब्सिडी वही जो प्रदेश के अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के किसान उनको 60% लाभ मिलेगा यानी अधिकतम 3 लाख 19 हजार रुपए का सब्सिडी मिलेगा।
5 बकरा व 100 बकरी पालन पर अनुदान
प्रदेश के हुए किसान जो पांच बकरा के साथ 100 बकरी का पालन कर फार्म खोलना चाहते हैं। तो उसके लिए विभाग की ओर से अनुमानित कुल लागत 13 लाख 4000 रुपए निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रदेश के सामान्य वर्ग से आने वाले किसानों को 50% अधिकतम राशि 6 लाख 52000 रुपए। वहीं प्रदेश के वे किसान जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के किसान उनका कुल लागत का 60% है यानी अधिकतम राशि 7 लाख 82000 का सब्सिडी मिलेगा।
बकरी पालन फार्म खोलने के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता
बकरी पालन करना चाहते हैं तो आपके पास जमीन कितना होना चाहिए वह भी बहुत आवश्यक होगा। क्योंकि बकरियों के लिए चारे की व्यवस्था करना आवश्यक होगा। इसके लिए अगर किसान 20 बकरी और 1 बकरा का पालन करते हैं। तो किसी भी भूमि की आवश्यकता नहीं रहेगी। लेकिन जो किस 2 बकरा और 40 बकरी पालन फार्म से काम शुरू करना चाहते हैं। और Bakri Palan Farm 60% Subsidy (सब्सिडी) के लिए उनको भूमि की आवश्यकता जो की चारे के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा उसके लिए 50 डिसमिल जमीन होना आवश्यक होगा।
इसी तरह जो किसान पांच बकरा के साथ 100 बकरी का फार्म खोलना चाहते हैं और सब्सिडी लेने के लिए चारे के लिए भूमि जो कि 100 डेसिमल होना आवश्यक है।
वही इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं और आपके पास भूमि नहीं है तो आप प्लीज पर ले सकते हैं लेकिन आपके पास लीज पर लेने का कागजात होना चाहिए जो की 7 साल लीज पर लेना भी अनिवार्य होगा
जरूरी कागज कौन-कौन होने चाहिए
Bakri Palan Farm 60% Subsidy Documents: अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले है और बकरी पालन करने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपके द्वारा समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना में आवेदन कर सकते हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को आरंभ बिहार सरकार के द्वारा प्रदेश के लिए किया गया है। आपको इस योजना में कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगा वह निम्नलिखित नीचे दिया गया है।
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आवेदन करने वाले का फोटोग्राफ
- जमीन के कागज
- अन्य अधिक जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट पर चेक करें।
बकरी पालन फार्म सब्सिडी प्राप्त करने हेतु आवेदन करना
Bakri Palan Farm 60% Subsidy Online Apply: बता दे बकरी पालन फार्म मैं सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं और आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए आपको विभागीय वेबसाइट state.bihar.gov.in/abh पर आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको आधार संख्या या वोटर कार्ड संख्या से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
बकरी पालन में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी जानकारी अच्छे से बड़े और सभी कागजात को भी साथ में अपलोड करें। बता दे इस योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाएगा वहीं जो सरकारी सेवा में लाभ ले रहे हैं उनका आवेदन मान्य नहीं होगा।
योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना से जुड़े हुए और विशेष जानकारी के लिए पशुपालन अधिकारियों के कार्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की नई किस्म HD 3386 कृषि वैज्ञानिकों ने किया तैयार, कई रोगों से छुटकारा, बंपर उत्पादन
इसे भी पढ़ें 👉 कृषि वैज्ञानिकों की पहल से सरसों की नई किस्म विकसित, किसान कम समय में लें बंपर उत्पादन
इसे भी पढ़ें 👉 पूसा की नई टमाटर की नई किस्म, सर्दी के मौसम में 600 क्विंटल का उत्पादन