Aparna Yadav Up News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा अपर्णा यादव को दिया महिला आयोग उपाध्यक्ष पद, क्या है फैसले के राजनीतिक मायने

उत्तर प्रदेश राज्य में बीजेपी (BJP) ने अपने पार्टी में शामिल अपर्णा यादव (Aparna Yadav) एक बड़ी और अहम पद देकर राजनीति को नई सिरे से शुरू करने का फैसला लिया है बता दें कि स्व. मुलायम सिंह की बहू अपना यादव को बीजेपी की मौजूदा सरकार की ओर से महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पद दिया गया है।

समाजवादी पार्टी से वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव हारने वाली अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद से योगी सरकार के द्वारा दी गई इस अहम पद के बाद आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो चुका है बता दें कि बीजेपी पार्टी में वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव ठीक पहले पार्टी में शामिल हुई थी।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उनके लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्हें के परिवार के अखिलेश यादव या डिंपल यादव या फिर किसी भी अन्य यादव फैमिली के द्वारा लोकसभा चुनाव के खिलाफ लड़ने की संभावना दिखाई जा रही थी। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।

अपर्णा यादव को मिला बड़ा पद (Aparna Yadav Women Vice President Post)

बता दे कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपर्णा यादव का मुकाबला भाजपा की ही प्रत्याशी रही रीता बहुगुणा जोशी के बीच में हुआ जिसमें उन्हें हर का सामना करना पड़ा था। वही 2 साल पहले बीजेपी पार्टी में शामिल होने के बाद से विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी उन्हें मौका देगी ऐसे प्रयास लगाई जा रहे थे। लेकिन उन्होंने ऐसे सभी बात नकार दिया था।

 

अपर्णा यादव से हमेशा से चुनाव लड़ने को लेकर पूछे जाने वाले सवालों पर उन्होंने हमेशा से यही कहना है कि जो भी पार्टी के द्वारा उन्हें कार्य दिया जाएगा। उसे पर वह काम करती रहेगी। बता दे की हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने भाजपा के कई प्रत्याशियों के पक्ष में पार्टी के लिए वोट भी मांगे।

 

अपर्णा यादव ने 2022 में बीजेपी में शामिल

 

Aparna Yadav BJP Join Date: भारतीय जनता पार्टी में अपर्णा यादव ने केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्रदेव सिंह की उपस्थिति में वर्ष 2022 के 19 जनवरी को शामिल हुई। वर्ष 2017 में समाजवाद पार्टी की ओर से उन्होंने लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ा। लेकिन उन्हें हर का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से समाज पार्टी के नेता अखिलेश यादव के द्वारा उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया गया जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर अपर्णा यादव को उनकी ही मनचाही सीट पर चुनाव लड़ने की संभावना थी। लेकिन बीजेपी की ही एक और नेता रीता बहुगुणा जोशी की ओर से उनके बेटे को लेकर टिकट की दावेदारी रखी गई।

बता दे की इन दोनों ही भाजपा के कैंडिडेट को टिकट पार्टी के द्वारा नहीं दिया गया। ऐसे में सभी के द्वारा यह चर्चा का विषय बना की पार्टी आखिर अपर्णा यादव को कहां से कैंडिडेट बनाएगी और क्या अहम जिम्मेदारी दे सकती है। एसएमएस पार्टी के द्वारा अब उन्हें राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पद देकर एक बड़ी जिम्मेवारी दिया गया है।

अपर्णा यादव को पद देकर क्या है बीजेपी की रणनीति

बता दे कि उत्तर प्रदेश राज्य की महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा अपर्णा यादव को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ है। इसी दौरान समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए नेता नायब सिंह पर बलात्कार के आरोप के मामलों में भी राजनीतिक माहौल गर्म हुआ है।

वहीं प्रदेश में एक और मामला अयोध्या की मदरसा इलाके में नाबालिक के साथ सामूहिक 10 कम होने का मामला भी आया है जिसमें आरोपी के संबंध समाजवादी पार्टी के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ जोड़े रहे हैं। बीते दिनों हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के एलाइंस बड़ी जीत के बाद से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार विपक्ष को महिला विरोधी और महिला के खिलाफ अपराध में शामिल लोगों को विपक्ष पार्टी का समर्थन देने की बात कर रहे हैं।

लोकसभा 2024 के चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे दूसरी पार्टियों के दबाव में बीजेपी पार्टी के द्वारा लिया गया। यह फैसला आने वाले समय में क्या भूमिका रहेगी। आने वाला समय ही बता पाएगा।

 

इसे भी पढ़ें 👉किसानों को राजस्थान में कौन कौन से कृषि यंत्रों पर 50% सब्सिडी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

इसे भी पढ़ें 👉मुंगफली की फसल में सफेद गिडार कीट की पहचान और नियंत्रण कैसे करें

 

निष्कर्ष: सुपर खेत के इस वेबसाइट पर अपने जाना यूपी में सरकार की ओर से अपर्णा यादव को महिला आयोग की उपाध्यक्ष पद देने पर ताजा अपडेट। आप हर रोज हमारे इस वेबसाइट पर खेती से जुड़ी हुई सभी जानकारी, देश में चल रही ताजा खबरें जानते रहे।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!