Wheat Price News: केंद्र सरकार का गेहूं की बढ़ती कीमत पर बड़ा फैसला, आम आदमी को मिली बड़ी खुशखबरी, 25 लाख टन बेचेगी

Gehu Price News: गेहूं के रेट में बीते दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रहा था। लेकिन अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गेहूं की कीमत तेज होकर ₹3200 प्रति क्विंटल के करीब पहुंच गया है। बीते 1 महीने के दौरान गेहूं की कीमतों में डेढ़ सौ से ₹200 प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली।

Wheat Price News

FCI केंद्रीय पूल स्टॉक से 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं OMSS (D) नीति के तहत बेचने की दी अनुमति। यह प्रक्रिया ई-नीलामी के माध्यम से निजी पार्टियों के लिए संचालित की जाएगी।

 

 

Wheat Price News : तेज हो रही गेहूं की कीमत को कम करने के लिए सरकार के या दोबारा खुले बाजार में गेहूं बेचने का निर्णय लिया गया है। गेहूं की कीमत में इस वर्ष तकरीबन 13 फीसदी का बढ़ोतरी हुआ है। वहीं फूड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से तकरीबन 25 लाख टन गेहूं का बिक्री करेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से जून 2024 के दौरान गेहूं स्टॉक लिमिट लगाने का फैसला किया गया था। बता दे कि केंद्र सरकार की ओर से गेहूं व आटा के बढ़ते हुए रेट को रोकथाम के लिए आटा मिल मालिकों, प्रोसेसिंग यूनिट व बड़े ट्रेडर्स के लिए स्टॉक लिमिट लगाया जाता है। जिसके चलते गेहूं व आटा की होने वाली जमाखोरी रोकने में सहायता मिलता है। वहीं सरकार के मुताबिक गेहूं पर आयात ड्यूटी घटाने का विकल्प अभी भी खुला है और गेहूं की देश में कोई कमी नहीं है।

 

सरकार ने लिया बड़ा फैसला

गेहूं की कीमत को कम करने के लिए सरकार के द्वारा खुले बाजार में गेहूं बेचने का निर्णय जिसमें फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लगभग 25 लाख टन गेहूं बचेगा। वहीं गेहूं का कीमत 2325 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। गेहूं के रेट में आने वाली तेजी के बारे में जानकारी के अनुसार उत्पादक मंडियों में गेहूं की आवक कम होने के अलावा बुवाई का आरंभ होना भी है।

जिस कारण से गेहूं की आज मंदिरों में कमजोर हुआ है और आवक कम होने से गेहूं की कीमतों में तेजी बढ़ रही है। बीते महीने के दौरान में गेहूं की आवक तकरीबन 9.15 लाख टन हुआ जो कि बीते साल के मुकाबले में इसी समय तक 11.35 लाख टन का आवक हुआ था। यानी करीब 20% का गिरावट। मंडियों में आवक कम होने के साथ-साथ गेहूं की मांग भी मजबूत है। जिस कारण से गेहूं के रेट में तेजी को सहारा मिल रहा है।

गेहूं की कीमतों को तेजी या मंदी को लेकर जानकारों की माने तो जब तक गिरावट नहीं आएगा। तब तक सरकार बड़े स्तर पर अपने भंडारण से खुले बाजार में गेहूं बेचना शुरू नहीं करता। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉

 

Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Wheat Price News: केंद्र सरकार का गेहूं की बढ़ती कीमत पर बड़ा फैसला, आम आदमी को मिली बड़ी खुशखबरी, 25 लाख टन बेचेगी। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon