जाने कौन-कौन से किसान और कौन सी राज्य सरकार दे रही कृषि यंत्रों पर 50% सब्सिडी, Agricultural Machinery 50% Subsidy…
देश आज लगभग सभी हिस्सों में खेती का कार्य पूरा किया जा रहा है और ऐसे में किसानों को ज्यादा से ज्यादा आधुनिक कृषि यंत्र के साथ मशीन (Agricultural Machinery) का इस्तेमाल भी खेत में लगातार बढ़ रहा है और इसको लेकर सरकार के द्वारा भी किसानों का समय समय पर सब्सिडी (Subsidy) के माध्यम से कृषि यंत्र में मशीन को प्रदान किया जा रहा है।
Agricultural Machinery 50% Subsidy: सरकार के द्वारा किसानों को कम कीमत पर और आधुनिक कृषि मशीन मिल पाए इसके लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) को आरंभ किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से छोटे हुए सीमांत किसानों को कम कीमत पर मशीनों का लाभ प्राप्त होता है जिससे वह खेती करने में समय के साथ-साथ कम मेहनत और खर्चे में बचत होता है और उत्पादन में बढ़ोतरी होती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना (Krishi Yantrikaran Yojana) के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र एवं कृषि ड्रोन कृषि रक्षा उपकरण, फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्र, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर और इसके अलावा फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए सब्सिडी प्रदान किया जारहा है।
किन-किन कृषि यंत्र व मशीन योजना में मिलेगा सब्सिडी का लाभ
Agricultural Machinery Subsidy: बता दे कि प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली किसानों को कृषि यंत्र के अलावा मशीन या अन्य उपकरणों पर सब्सिडी का लाभ निम्नलिखित नीचे दिया गया है।
1). लेजर / Laser
2). लैंड लेवलर / Land Leveler
4). पोटैटो प्लांटर / Potato Planter
5). पोटैटो डिगर / Potato Digger
6). हैरो / Harrow
7). कल्टीवेटर / Cultivator
8). मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर / Multicrop Thresher
9). एमबी प्लाऊ / MB Plough
10). सीडड्रिल मशीन / Seed Drill Machine
11). रीपर कम बाइंडर / Reaper cum Binder
12). पॉवर चैफ कटर / Power Chaff Cutter
13). स्ट्रॉ रीपर / Straw Reaper
14). मिनी राइस मिल / Mini Rice Mill
15). ऑयल मिल विथ प्रेस / Oil Mill with Press
16). रोटावेटर / Rotavator
17). ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर / Tractor Mounted Sprayer
18). पॉवर टिलर / Power Tiller
19). कंबाइन हार्वेस्टर विथ सुपर एस.एम.एस. / Combine Harvester with Super SMS
20). फार्म मशीनरी बैंक / Farm Machinery Bank
21). कस्टम हायरिंग सेंटर / Custom Hiring Centre
22). हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग / Hitech Hub for Custom Hiring
इसे भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब केवल 5 रुपए दे कर प्राप्त कर सकेंगे स्थाई कृषि पंप कनेक्शन
किसानों को कृषि यंत्र एवं कस्टम हायरिंग सेंटर पर कितना मिलेगा सब्सिडी
बता दे कि किसानों को मिलने वाले सभी तरह की कृषि यंत्र पर कृषि यंत्रों पर खर्च होने वाले मूल्य का 50% तक का सब्सिडी प्राप्त होगा। वहीं इसके अलावा कस्टम हायरिंग सेंटर की बात करें तो परियोजना में खर्च होने वाले लागत का 10 लाख रुपए, वही हाईटेक हब पर कस्टम हायरिंग परियोजना के लागत 100 लाख रुपए अधिक होने पर 40% तक का सब्सिडी मिलने वाला है।
वही बता दे की फार्म मशीनरी बैंक परियोजना की लागत पर 10 लाख रुपए व कस्टम हायरिंग सेंटर (इन-सीटू योजना) परियोजना की लागत पर 30 लाख रुपए की अधिकतम 80% तक सब्सिडी प्राप्त होगा।
इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को पीएम किसान योजना में क्या मिलगी दुगना राशि, जानें संसदीय पैनल के द्वारा सिफारिश
किसानों को कृषि ड्रोन और सहायक उपकरण पर कितना सब्सिडी होगा
प्रदेश सरकार की ओर से योजना के माध्यम से कृषि ड्रोन और सहायक उपकरण में शामिल कृषि स्नातक एवं ग्रामीण उद्यमी को कृषि ड्रोन और सहायक उपकरण की खरीद करने पर यंत्रों के मूल्य के मुताबिक 50% या फिर 5 लाख रुपए तक का सब्सिडी मिलेगा।
वहीं इसके अलावा एफपीओ के लिए कृषि ड्रोन व सहायक उपकरण करने पर मूल्य का 40% या फिर 4 लाख रुपए तक का अनुदान मिलेगा।
कृषि यंत्र बुकिंग के लिए धरोहर राशि
Agricultural Machinery 50% Subsidy Booking: किसानों को आवेदन के समय यंत्र निर्धारित बुकिंग धनराशि ऑनलाइन ही जमा करवाना होगा और ई लॉटरी में अगर चयन नहीं होता है तो बुकिंग राशि वापस किया जाएगा।
1.) किसानों को कृषि यंत्रों की बुकिंग के लिए 10001 से लेकर 1 लाख रुपए तक के अनुदान कृषि यंत्र की बुकिंग करने के लिए 2500 रुपए की धरोहर राशि जमा करना होगा।
2). किसानों को 100000 या फिर इसे अधिक के अनुदान कृषि यंत्रों की बुकिंग के लिए 5000 रुपए धनराशि जमा करवाना होगा।
किसान कृषि यंत्रों सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कहां करें
बता दे कि आप इन कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए इच्छुक हैं और उत्तर प्रदेश के किसान हैं तो आपको इस योजना में अनुदान का लाभ मिल सकता है जिसके लिए किसानों को कृषि यंत्र अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। ऐसे में किसान आधिकारिक वेबसाइट https://www.agriculture.up.gov.in/ पर जाकर यंत्र के लिए अनुदान हेतु टोकन निकले लिंक पर दबाकर ऑनलाइन बुकिंग करना होगा।
योजना में किस 20 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके बाद आवेदन करने पर मान्य नहीं माना जाएगा। अधिक जानकारी हेतु अपने आसपास नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क करें।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 खुशखबरी, 1 लाख से अधिक किसानों को सोलर पंप, 10 से अधिक गाय पालने पर मिलेगा सब्सिडी
इसे भी पढ़ें 👉बुजुर्गों के लिए होगी नई योजना शुरू, संजीवनी योजना में अमीर या गरीब सभी को मिलेगा फ्री में इलाज
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।