दिवाली से पहले पीएम मोदी का बुजुर्गों को खास तोहफा, मिलेगा हर वर्ष 5 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा

PM Modi News: आज धनतेरस के पर्व पर देश देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 29 अक्टूबर 2024 मंगलवार को आयुष्मान योजना में नए चरण आयुष्मान निरामयम को आरंभ किया गया। AB PM-JAY News बता दें कि आज दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भाग लिया और उन्होंने विकास परियोजनाओं के लिए तकरीबन 12850 करोड रुपए जारी किए।

 

पीएम नरेंद्र मोदी का AB PM-JAY में बड़ा फैसला 

AB PM-JAY News: बता दे कि आज पीएम मोदी के द्वारा देश के जो सभी बुजुर्ग 70 वर्ष को पार कर चुके हैं उन्हें प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत की अंतर्गत मुफ्त में इलाज हो पाएगा।

पीएम मोदी के द्वारा 9वी आयुर्वेद दिवस, व हिंदू चिकित्सा के देवता धन्वंतरि की जयंती पर इस घोषणा को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त में इलाज

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश भर में कम इनकम वाले परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज किया जाता है। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा जो बुजुर्ग 70 साल या इससे अधिक आयु के हो चुके हैं। उन्हें भी मुफ्त में अलग से इलाज मिल पाएगा। जोकि देश के सभी वर्गों के लिए लागू रहेगा।

जिसमें ₹500000 तक का मुफ्त इलाज फ्री में प्राप्त हो पाएगा। इस फैसले के बाद से देश में तकरीबन 5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से भी अधिक बुजुर्गों को फायदा पहुंचने वाला है। यानी 70 साल से बड़ी उम्र के लोगों के लिए कोई भी इनकम को लेकर लिमिट नहीं होगी।

 

इसे भी पढ़ें 👉राजस्थान प्रदेश में 2600 पदों पर भर्ती का कैलेंडर हुआ जारी, जानें ताजा अपडेट 

कैसे मिल पाएगा बुजुर्गों को मुफ्त में इलाज की सुविधा

PM नरेंद्र मोदी के द्वारा इस फैसले के बाद अब बुजुर्गों के लिए अलग से आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा जो की फैमिली आयुष्मान प्लान के अंतर्गत नहीं होगा और अलग से बनाया जाएगा इसके लिए 29 अक्टूबर से ही आरंभ हो गया है। और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिल्ली में किए गए कार्यक्रम के दौरान भी कई बुजुर्गों को कार्ड दिया गया।

 

बुजुर्गों को अपना अलग से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए BIS के पोर्टल https://bis.pmjay.gov.in/ के माध्यम से या आयुष्मान अप के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा होगी वही बुजुर्गों को अपने आधार कार्ड को केवाईसी करवाना अनिवार्य है।

बता दें कि जिन बुजुर्गों का पहले से ही प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस चल रहा है उनके पास प्राइवेट के या फिर इसके अलावा आयुष्मान भारत स्कीम में से एक का चुनाव करना होगा।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!