Mustard Price News: सरसों की कीमत स्थिर, कमजोर कीमत से आवक कम, जानें सरसों तेजी मंदी की रिपोर्ट

बीते सप्ताह के दौरान सोमवार को जयपुर सरसों कंडीशन रेट 6300 रुपए, जो शनिवार शाम को जयपुर सरसों कंडीशन रेट 6275 रुपए प्रति क्विंटल यानी एक हफ्ते में 25 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई। घटे में कमजोर बिकवाली और ऊँचे में सिमित डिमांड के बीच सरसो में सिमित घट बढ़ रही। बीते सप्ताह सरसो के भाव लगभग स्थिर ही रहे।

Mustard Price News

पाम और अन्य तेलों में लगातार कमजोरी के चलते सरसो तेल में दबाव लेकिन बड़ी मंदी, खल की डिमांड सुस्त जिससे भाव सिमित दायरे में रहे।

सरसो खल की ताजा अपडेट

खल की मांग सामान्य है जिससे भाव लगभग स्थिर हैं। चीन और अन्य देशों की डिमांड अब तक खल की तेजी को सपोर्ट कर रही थी। हालॉकि अप्रैल में डिमांड कुछ सुस्त पड़ी। जिससे खल की तेजी पर लगाम लगी। खल में इन स्तरों से 50 -100 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक गिरावट की उम्मीद नहीं, इसलिए गिरावट में खरीदारी की राय है।

सरसों तेल का रिपोर्ट

सोया व पाम तेल में कमजोरी से सरसो तेल भी दबाव में है। जयपुर कच्ची घानी 1 रुपए प्रति किलो बढ़कर 1300 ऊपर निकला। 1250 जयपुर कच्ची घानी का मजबूत समर्थन हैं।

मौजूदा स्तरों से इसमें 3 से 4 रुपए प्रति किलो से अधिक की गिरावट की उम्मीद नहीं। सोयां तेल के साथ अंतर बढ़ने की वजह से फ़िलहाल बड़ी तेजी नहीं।

मई महीने के लिए व्यापारी जरुरत अनुसार माल लेकर काम करें और 3-4 रुपए प्रति किलो घटने पर आगे के महीने को स्टॉक पकड़े।

सरसो का तेजी मंदी रिपोर्ट

पिछले वर्ष अप्रैल अंत के मुकाबले में सरसो का स्टॉक 11.5% कम, मंडियों में भी आवक अब सिमित रह चुकी है जिससे सरसो की गिरावट सिमित है। तेल व खल में कोई विशेष मजबूती ना होने से मीलों ने अपनी खरीदारी सिमित रखी है।

घटे भाव पर मिलें सक्रीय हो जाती हैं जबकि किसान की बिकवाली धीमी पड़ जाती है। मंडियों में सरसो के अच्छे भाव मिलने से किसान सरकार को माल कम ही तुलवा रहे है। लेंकिन लम्बी अवधि का नजरिया अब भी मजबूत और जुन से फिर रिकवरी की उम्मीद है।

पिछले दो वर्षों से अप्रैल-मई महीने में सरसो सिमित दायरे में रहता है जैसा की ऊपर दिए गए चार्ट में भी देख सकते हैं। वहीं मई अंत जुलाई तक फिर इसमें तेजी का माहौल बनता है।

सरसों लॉन्ग टर्म फंडामैंटल खराब नहीं लेकिन जब तक विदेशी तेलों में तेजी नहीं आई, भाव सीमित दायरे में रहने की संभावना है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

 

Conclusion:- आज आपने www.superkheti.com पर जाना Mustard Price News सरसों की कीमत स्थिर, कमजोर कीमत से आवक कम, जानें सरसों तेजी मंदी की रिपोर्ट । किसानों और व्यापारी भाई को अपना व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें क्योंकि आने वाले समय के दौरान मांग, मौसम, आवक और सरकार के रुख पर फसल में तेजी या गिरावट निर्भर करती है।

 

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!