लंबे समय का इंतजार होगा समाप्त, जानें 750 सीसी क्षमता इंजन वाली बाइक कब होगी लॉन्च

काफी लंबे समय के बाद अब तक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 (Royal Enfield Himalayan 750) इंतजार हो रहा है। वहीं इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण यूरोप में टेस्टिंग के दौरान हाल ही में देखा गया। परीक्षण खच्चर को लेकर बाइक की इमेज तकरीबन प्रोटेक्शन रेडी होने की और नजर आ रहा है।

वही इस बाइक को लेकर आधिकारिक लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुआ है। लेकिन वर्ष 2026 में लांचिंग की उम्मीद जताई जा रही है। वही इस बाइक को कंपनी के द्वारा प्रोजेक्ट R2G के नाम से जाना जा रहा है।

बता दें कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार Royal Enfield Himalayan 750 का डिजाइन पिछले बाइक्स से भिन्न होगा और इसमें कई प्रकार से नई अपडेट भी दिखाई देंगे। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 में रियर स्पोक व्हील 17 inch व फ्रंट 19 Inch का सेटअप में आएगा। जो कि पीछे से एडजस्टेबल मोनोशॉक व आगे एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन के साथ शायद आ सकता है।

इस बाइक ब्रेक सेटअप ड्यूल फ्रंट डिस्क जिसमें बाइब्रे कैलिपर्स का उपयोग किया गया है। कंपनी के द्वारा जारी किए गए सभी बाइक्स में से रॉयल एनफील्ड सबसे एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आने वाली है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को मिल रहा 2 लाख रुपए में पावरफुल इंजन, शानदार फीचर्स के साथ ट्रैक्टर, कल्टीवेटर भी मिलेगा फ्री

Royal Enfield Himalayan 750 Specifications

बता दे कि मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक यह बाइक फ्रंट फ्रंट काउल नया व बड़ी विंडस्क्रीन के साथ आएगा। जिसके चलते यह एडवेंचर व टूरिंग के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। इसमें बड़े TFT डिस्प्ले के साथ गियर पोजिशन इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी व नेविगेशन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुआ है।

Royal Enfield Himalayan 750 Engine and Technology

इस बाइक में संभवत माना जा रहा है कि एक नया 750cc ट्विन-सिलेंडर लगाया गया है, जो कि वर्तमान में 650cc इंजन का वृद्धि वर्जन को रहेगा।

इसके इंजन के की बात करें तो यह 50+ बीएचपी व 55+ एनएम टॉर्क जेनरेट हो सकता है। जिसको 6-स्पीड ट्रांसमिशन में शामिल किया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 में ईंधन का टंकी बड़ा जिसके चलते लंबी यात्रा के लिए शानदार रहेगा।

Royal Enfield Himalayan 750 Launch & Price

इस Royal Enfield Himalayan 750 बाइक को 2026 तक होने का संभावना जताई जा रही है। जो लोग टूरिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन वाला बाइक हो सकता है।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं फसल में सिंचाई के बाद करना होगा इस खाद का उपयोग, बनेंगे अधिक कल्ले और फसल की तेजी से होगी ग्रोथ

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को गेहूं के दूसरी व तीसरी सिंचाई पर डालें ये खाद, मिलेगा बंपर पैदावार, जाने कृषि एक्सपर्ट की सलाह

 

 

नोट: सुपर खेती पर दिए गए जानकारी मीडिया के अनुसार दिया गया। इसमें हमारी तरफ से कई भी फीचर्स या जानकारी नहीं जुड़ी गई। इस बाइक में आने वाले फीचर्स के बारे में लांच होने के बाद ही लग पाएगा। कंपनी के द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुआ है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!