Udad Teji Mandi Report: पिछले सप्ताह आरंभ में पहले सोमवार चेन्नई एसक्यू 9275 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम एसक्यू 9225 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान उडद मे मांग न रहने से -50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, उड़द के दाम में सप्ताह के दौरान स्थिरता का रुख देखने को मिला।
जानें मटर, उड़द और मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में नया उड़द का फसल आवश्यक शुरू होने से भाव पर दबाव। पिछले दो-तीन वर्षों के बाद इस वर्ष उत्तर प्रदेश के चंदौसी और सहारनपुर लाइन में काफी अच्छी क्वालिटी के उड़द का उत्पादन देखने को मिल रहा है।
फिलहाल दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मिलों की एक माह के खपत मांग पूर्ति करने के लिए यह फसल पर्याप्त होने की उम्मीद है। अनुमान उड़द की मांग दिवाली के बाद से दिसंबर अंत तक थोड़ी सुस्त रहती है जिस भाव में कमजोरी का रूप देखने को मिलता है।
खरीफ उड़द का कमजोर उत्पादन के कारण उड़द का लॉन्ग टर्म ट्रेंड मजबूत ही रहेगा। लेकिन शॉर्ट टर्म में घरेलू डिमांड धीमी रहने की उम्मीद और उत्तर प्रदेश की नई फसल की आवक की वजह से ट्रेड सुस्त रहने की उम्मीद है।
बर्मा में हाल में भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में किसानों को उड़द की बुवाई दोबारा करनी पड़ सकती है। बर्मा में नवंबर और मध्य दिसंबर तक उड़द की बुवाई होती है और फसल लगभग फरवरी में कटाई होगी।
बर्मा में उड़द का स्टॉक अब अधिक नहीं है और घरेलू डिमांड दिसंबर के बाद अच्छी निकलने से भविष्य लॉन्ग टर्म में अच्छा रहेगा। हमारा मानना है कि चेन्नई उड़द क्वालिटी को 8800 का मजबूत सपोर्ट रहेगा। जबकि 9325 के रेजिस्टेंस को तोड़ने के बाद एक अच्छी मजबूती देखने को मिल सकता है।
उड़द में शॉर्ट टर्म के लिए सीमित कारोबार और लॉन्ग टर्म के नजरिए से गिरावट पर खरीदी करना बेहतर निर्णय साबित हो सकता है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।
इसे भी पढ़ें 👉 सोयाबीन रेट हुआ कमजोर, अब आगे भाव बढ़ेगा या घटेगा, जानें सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
मसूर भाव तेजी मंदी रिपोर्ट
Masur Teji Mandi Report: पिछला सप्ताह आरंभ में पहले सोमवार कटनी मसूर 6625 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 6650 से 6675 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान कटनी मसूर व मसूर दाल मे मांग बनी रहने से +50 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, सिमित घरेलु मांग के बीच मसूर में सप्ताह के दौरान स्थिर से कमजोरी का रुख रहा।
मसूर में घरेलु खपत मांग अभी औसत दिखाई दे रही इलसिए मिलर्स की खरीदी जरुरत अनुसार है। इस बीच खरीददार बुआई आकड़ों का इंतज़ार कर रहे जो बाजार को दिशा देगा।
हमारा मानना है की इस वर्ष मध्य प्रदेश में लगभग 15%+ बुवाई कमजोर रह सकती है। पिछले वर्ष मसूर की फसल उग्रा रोग लगने से कमजोर यील्ड होने से किसान गेहूं, मक्का, चना, काबुली, मटर आदि को प्राथमिकता दे रहे हैं।
विदेशों में मसूर की फसल अच्छी और घरेलु मांग की पूर्ति के लिए पर्याप्त। हमारा मानना है की मसूर में सिमित या जरुरत अनुसार खरीदी करना बेहतर। कटनी मसूर को 6525 का मजबूत सपोर्ट; जबकि 6800 के ऊपर 7125 लक्ष्य। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।
इसे भी पढ़ें 👉 मूंग के भाव में उतार चढ़ाव जारी, चना मूंग का भाव भविष्य कैसा रहेगा, जानें मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट
मटर का भाव तेजी मंदी रिपोर्ट
Matar Teji Mandi Report: पिछले सप्ताह आरंभ में पहले सोमवार कानपुर मटर यूपी 3700 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम मटर यूपी 3650 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान मटर मे मांग न रहने से -50 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ। रिकॉर्ड मटर स्टॉक और लगातार आयात के कारण मटर में कमजोरी का रुख। देश में 8-10 लाख टन मटर स्टॉक होने के बावजूद लगातार मटर आयात हो रहा।
सप्ताह के दौरान NCDEX पर मटर में 80 रुपये की कमजोरी रही। देश में मटर की बोआई शुरू हो चुकी और पिछले वर्ष जितना क्षेत्रफल रह सकता है। अक्टूबर महीने के दौरान ही 2.50 लाख टन मटर आयात होने का उम्मीद है।
देश में जरुरत से अधिक मटर का स्टॉक और आयात से आगे भी कमजोरी का रुख की उम्मीद मटर की बढ़ती उपलब्धता को देखते हुए मटर में कमजोरी की उम्मीद है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना मसूर भाव में तेजी, उड़द और मटर में मंदा, जानें मटर, उड़द और मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट । किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।