Soyabean Teji Mandi Report: प्लांटों की कमजोर क्रेशिंग मांग और पर्याप्त सप्लाई के बीच सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आई। बीते सप्ताह सोयाबीन प्लांट डीलीवरी भाव में औसतन 75-100 रुपए प्रति क्विटल की गिरावट दर्ज किया गया। आईए जानते हैं अब आगे भाव बढ़ेगा या घटेगा, जानें सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट…
सोयाबीन अब आगे भाव बढ़ेगा या घटेगा
महाराष्ट्र में सोयाबीन की सरकारी खरीद में विलम्ब होने से किसान में आक्रोश नजर आ रहा है। सोयाबीन की फसल कटे हुए महीने भर हो गए और किसान अपनी फसल को बेचने से बच रहे हैं।
मंडी भाव एमएसपी से काफी निचे हैं। इसलिए सिर्फ गरजू किसान माल बेच रहे हैं। ताकि रबी फसलों की बूवाई की जा सके।
एमपी और राजस्थान में ना के बराबर मात्रा में खरीदारी हई है। क्यूंकि सरकार ने क्वालिटी कंडीशन बहोत सख्त रखा है। अंतराष्ट्रीय बाजार में सोयमील के भाव कमजोर है जिससे घरेलू बाजार में सोयमील भी दबाव में है।
इसे भी पढ़ें 👉 सरसों के भाव में मिला जुला रुख, क्या सर्दी के मौसम में सरसों का भाव बढ़ेगा, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
सोयमील की निर्यात मांग भी कमजोर होने से प्लांटों की क्रशिंग मांग कमजोर है। आगे तेजी की उम्मीद में अधिकतम स्टॉक वेयरहाउस में जमा किया जा रहा है।
सोयाबीन की तेजी अब सरकार की खरीदारी और वायदा बाजार की शुरुआत पर निर्भर। दिसंबर में वायदा पर लगे प्रतिबन्ध की अवधि ख़तम हो रही है। जिसके बाद सोयाबीन वायदा कारोबार शुरू होने की अटकरलें चल रही है।
सोयाबीन वायदा शुरू हुआ तो बड़े खिलाडी सट्टा कर एक तेजी लाने का प्रयास करेंगे ताकि निचे भाव का माल निकल जाए। इन स्तरों से सोयाबीन में 100 रुपये का रिस्क है और कीर्ति प्लांट का सपोर्ट 4500 नजर आ रहा है रिस्क कम है और सरकारी खरीदारी वायदा शुरुआत की उम्मीद भी है। इसलिए दिसंबर तक सोयाबीन में बने रह सकते हैं। जिसके बाद माल बेचने का निर्णय करें। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Soyabean Teji Mandi Report: सोयाबीन रेट हुआ कमजोर, अब आगे भाव बढ़ेगा या घटेगा, जानें सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट । किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।