Gold Silver Rate Today: सोना हुआ चांदी की कीमत में गिरावट के बाद एक फिर हल्की तेजी देखने को मिली है। भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार 5 नवंबर शाम को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमतों में मामूली ₹120 की बढ़त देखने को मिली। और 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 497 रुपए प्रति किलो महंगी हुई। Gold Silver Price India 06 November 2024 क्या रहे।
Gold Silver Price India 06 नवंबर 2024
Aaj Ka Sona Chandi Rate: बता दे कि भारतीय सर्राफा बाजार में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के द्वारा जारी किए गए रेट 05 नवंबर मंगलवार शाम को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव में 120 रुपए महंगा होकर 78566 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं सुबह 78446 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला था।
वही 999 शुद्धता चांदी का रेट 497 रुपए महंगा होकर 94261 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जोकि सुबह 93764 रुपए प्रति किलोग्राम पर शुरू हुई।
22 कैरेट सोना और चांदी रेट
आज का सोना 14 से 24 कैरेट और चांदी की कीमतें आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक नीचे दिए गया हैं।
👉 999 शुद्धता 24 कैरेट सोना Price 120 रुपए महंगा होकर 78566 रुपए प्रति 10 ग्राम।
👉 995 शुद्धता सोना Price 119 रुपए महंगा होकर 78251 रुपए प्रति 10 ग्राम।
👉 916 शुद्धता वाला 22 कैरेट सोना Price 110 रुपए महंगा होकर 71967 रुपए प्रति 10 ग्राम।
👉 750 शुद्धता वाला 18 कैरेट सोना Price 90 रुपए महंगा होकर 58925 रुपए प्रति 10 ग्राम।
👉 585 शुद्धता वाला 14 कैरेट सोना Price 70 रुपए महंगा होकर 45961 रुपए प्रति 10 ग्राम।
👉 999 शुद्धता वाली चांदी Price 497 रुपए महंगी होकर 94261 रुपए प्रति किलोग्राम।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
Conclusion: आज आपने जाना Gold Silver Price India 06 November 2024 इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़े देश में सोना-चांदी की औसत क्या रहे। वहीं जो महानगरों और अन्य शहरों में सोना के रेट जेवलर्स से ली गई है। फिर भी किसी भी सोना चांदी व आभूषण खरीदने से पहले एक बार रेट आपने नजदीकी जेवलर्स से आवश्यक पता करें
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।