Petrol Diesel Price Today: आज 15 अक्टूबर 2024 को मंगलवार कच्चे तेल की कीमतों में आई कमजोरी के बीच ऑयल मार्केट कंपनियों के द्वारा पेट्रोल व डीजल के ताजा रेट जारी किए जा चुके हैं। बता दें कि आज मंगलवार को इंडियन ऑयल के द्वारा जारी किए गए रेट में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए वहीं डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर, वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीजल रेट 87.76 रुपए और पेट्रोल की कीमत 94.65 रुपए प्रति लीटर है। आईए जानते हैं आज पेट्रोल डीजल रेट 15 अक्टूबर 2024 क्या रहे।
पेट्रोल डीजल रेट 15 अक्टूबर 2024
अंडमान और निकोबार में पेट्रोल रेट 82.42 रुपए, डीजल रेट 78.01 रुपए प्रति लीटर
आंध्र प्रदेश में पेट्रोल रेट 108.29 रुपए, डीजल रेट 96.17 रुपए प्रति लीटर
अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल रेट 90.92 रुपए, डीज़ल रेट 80.44 रुपए प्रति लीटर
असम में पेंट्रोल रेट 97.14 रुपए, डीजल रेट 89.38 रुपए प्रति लीटर
बिहार में पेट्रोल रेट 105.18 रुपए, डीजल रेट 92.04 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल रेट 94.24 रुपए, डीजल रेट 82.40 रुपए प्रति लीटर
छत्तीसगढ़ में पेंट्रोल रेट 100.39 रुपए, डीजल रेट 93.33 रुपए प्रति लीटर
दादरा और नगर हवेली में पेट्रोल रेट 92.51 रुपए, डीजल रेट 88.00 रुपए प्रति लीटर
दमन और दीव में पेट्रोल रेट 92.32 रुपए, डीजल रेट 87.81 रुपए प्रति लीटर
दिल्ली में पेट्रोल रेट 94.72 रुपए, डीजल रेट 87.62 रुपए प्रति लीटर
गोवा में पेट्रोल रेट 96.52 रुपए, डीजल रेट 88.29 रुपए प्रति लीटर
गुजरात में पेट्रोल रेट 94.71 रुपए, डीजल रेट 90.39 रुपए प्रति लीटर
हरियाणा में पेट्रोल रेट 94.24 रुपए, डीजल रेट 82.40 रुपए प्रति लीटर
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल रेट 95.89 रुपए, डीजल रेट 87.93 रुपए प्रति लीटर
जम्मू और कश्मीर में पेट्रोल रेट 99.28 रुपए, डीजल रेट 84.61 रुपए प्रति लीटर
झारखंड में पेट्रोल रेट 97.81 रुपए, डीजल रेट 92.56 रुपए प्रति लीटर
कर्नाटक में पेट्रोल रेट 102.86 रुपए, डीजल रेट 88.94 रुपए प्रति लीटर
केरल में पेट्रोल रेट 107.56 रुपए , डीजल रेट 96.43 रुपए प्रति लीटर
मध्य प्रदेश में पेट्रोल रेट 106.47 रुपए , डीजल रेट 91.84 रुपए प्रति लीटर
महाराष्ट्र में पेट्रोल रेट 103.44 रुपए, डीजल रेट 89.97 रुपए प्रति लीटर
मणिपुर में पेट्रोल रेट 99.13 रुपए, डीजल रेट 85.21 रुपए प्रति लीटर
मेघालय में पेट्रोल रेट 96.34 रुपए, डीजल रेट 87.11 रुपए प्रति लीटर
मिजोरम में पेट्रोल रेट 93.93 रुपए, डीजल रेट 80.46 रुपए प्रति लीटर
नागालैंड में पेट्रोल रेट 97.70 रुपए, डीजल रेट 88.81 रुपए प्रति लीटर
ओडिशा में पेट्रोल रेट 101.06 रुपए, डीजल रेट 92.64 रुपए प्रति लीटर
पुड्डचेरी में पेट्रोल रेट 94.34 रुपए, डीजल रेट 84.55 रुपए प्रति लीटर
पंजाब में पेट्रोल रेट 94.24 रुपए, डीजल रेट 82.40 रुपए प्रति लीटर
राजस्थान में पेट्रोल रेट 104.88 रुपए, डीजल रेट 90.36 रुपए प्रति लीटर
सिक्किम में पेट्रोल रेट 101.50 रुपए, डीजल रेट 88.80 रुपए प्रति लीटर
तमिलनाडु में पेट्रोल रेट 100.75 रुपए, डीजल रेट 92.34 रुपए प्रति लीटर
तेलंगाना में पेट्रोल रेट 107.41 रुपए , डीजल रेट 95.65 रुपए प्रति लीटर
त्रिपुरा में पेट्रोल रेट 97.47 रुपए , डीजल रेट 86.50 रुपए प्रति लीटर
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल रेट 94.56 रुपए, डीजल रेट 87.66 रुपए प्रति लीटर
उत्तराखंड में पेट्रोल रेट 93.45 रुपए, डीजल रेट 88.32 रुपए प्रति लीटर
पश्चिम बंगाल में पेट्रोल रेट 104.95 रुपए, डीजल रेट 91.76 रुपए प्रति लीटर
सरसों की नई किस्म, ICAR के कृषि वैज्ञानिकों ने बताया, उत्पादन से लेकर पकने तक कि खासियत
Mustard BPM 11 Variety: सरसों की इस नई वैरायटी में मिलेगा बंपर उत्पादन और 4 रोगों से छुटकारा
सरसों की अगेती फसल के लिए लगाएं सरसों की ये 2 किस्में, लवणीय मिट्टी में भी मिलेगा शानदार उत्पादन
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.