Krishi Yantra Anudan Yojana Update: किसानों के लिए सरकार के द्वारा समय-समय पर कृषि यंत्रों पर खरीद करने पर सब्सिडी प्रदान करती है। ताकि किसानों को अपनी फसल को समय पर बुवाई के साथ-साथ कटाई व आने वाली फसल में लाभ मिले और उन्हें कृषि यंत्र खरीदने में आसानी हो और उनकी आर्थिक सहायता के लिए Agricultural Equipment Grant Scheme अनुदान दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें 👉 किसान पूसा संस्थान के द्वारा 6 नई और उन्नत गेहूं किस्म का बीज, बीज मंगवाने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन
Agricultural Equipment Grant Scheme
इसी में से एक है किसानों के लिए चलने वाली योजना जिसमें किसानों को आसानी से कृषि यंत्र खरीदने के साथ-साथ अनुदान भी मिलेगा। अनुदान की राशि पाने के लिए किसानों को अपने ब्लॉक के कर्मचारियों से संपर्क करना होगा। और इसके बाद ऑफलाइन या ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा ब्लॉक के कृषि अधिकारियों से परमिट प्राप्त करके चिन्हित अनुदान पर कृषि यंत्र खरीद पाएंगे।
कृषि यंत्रों की लिस्ट जिन पर अनुदान की मिलेगा
बता दे किसानों को अपनी खेती में उपयोग होने वाले यंत्रों पर सरकार की ओर से कौन-कौन से कृषि यंत्र पर अनुदान मिलेगा लिए जानते हैं जो कि नीचे दिया गया है।
1 ट्रैक्टर
2. पंप सेट
3. आटा चक्की
4. धान कुट्टी मशीन
5. मक्का मशीन
6. कई अन्य कृषि यंत्र
कृषि यंत्र अनुदान का अंतिम तिथि
Agricultural Equipment Grant Scheme: किसानों को अपनी खेती में इस्तेमाल होने वाले इन यंत्रों से काफी लाभ पहुंचेगा और इस योजना में किस अगर मिलने वाले अनुदान का लाभ लेना चाहते हैं तो आवेदन 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं।
बता दें कि छपरा किसानों के लिए योजना में कृषि यंत्र जो की अलग-अलग अनुदान राशि प्रशासन के द्वारा तैयार किया गया है। किसानों के पास अपने रकम हुए अपनी जरूरत के अनुसार कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। मिलने वाले कृषि यंत्रों से किसान अपनी खेती में और आसानी से कम कर पाएंगे जिससे उन्हें खेती में और बेहतर तरीके से उत्पादन लेने में सहायता मिलेगी।
बता दें कि लोकल 18 की रिपोर्ट के मुताबिक किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान की प्रक्रिया को आरंभ किया गया है जिसमें किसानों को पहले ऑनलाइन आवेदन को जमा करना होगा। और उसके बाद अपने स्थानीय अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। अनुमति प्राप्त करने के बाद किसानों को अलग-अलग दुकानों से कृषि यंत्र की खरीदारी कर सकते हैं जिसके लिए किस इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए 10 अक्टूबर तक कृषि यंत्र खरीद कर पाएंगे।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए बीन की नई किस्म काशी बौनी सेम-207, मिलेगा 3 महीने में जोरदार पैदावार
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की नई किस्म HD3388 कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तैयार, किसानों को 125 दिन में मिलेगा बंपर पैदावार
इसे भी पढ़ें 👉 जानें 5 चने की सबसे अच्छी किस्म कौन कौन सी है, जिससे किसानों को मिलेगा बंपर उत्पादन