जानें कौन से राज्य के किसानों को मिलेगा एमएसपी से अधिक 800 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस रेट, 800 Bonus Paddy Purchase की ताजा अपडेट
800 Bonus Paddy Purchase: बता दे की मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक प्रदेश के धान के किसानों को अब हर क्विंटल पर एसपी से अधिक ₹800 बोनस देने की घोषणा के साथ-साथ सीएम किसान योजना में 925 करोड रुपए की सौगात दी गई है।
इसे भी पढ़ें 👉 धान के किसानों के लिए आई शानदार खबर, इस बार होगा धान एमएसपी पर बंपर खरीद
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
राज्य में मौजूदा उड़ीसा सरकार की ओर से प्रदेश के कर्मचारी वर्ग के किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए सीएम किसान योजना CM Kisan Yojana 2024) को आरंभ किया गया है।
प्रदेश में इस योजना में शामिल है 46 लाख किसानों को 925 करोड रुपए भी जारी किया जा चुका है। बता दे कि प्रदेश के वे किसान इस राशि से खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, खाद, बीज, कीटनाशक व अन्य जरूरत की आवश्यक वस्तुएं भी खरीद सकते हैं।
प्रदेश के हुए किसान जो इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने में सफल नहीं हो पाए या फिर यूं कहें कि जो किसान अभी इस योजना में छूट चुके हैं। उनको भी लाभ देने के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया भी शुरू किया गया है।
वही प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा धान की खरीद MSP पर होने के साथ-साथ प्रति क्विंटल 800 बोनस दिया जाएगा। इसकी 800 Bonus Paddy Purchase
भी घोषणा की गई है।
बता दे की मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा उड़ीसा सरकार के द्वारा बीजद सरकार की ओर से चलाई जा रही कालिया योजना को बदलकर सीएम किसान योजना किया गया है।
सीएम किसान योजना के तहत किसानों को व उनके परिवार को सालाना ₹4000 की नगद राशि उनके खातों में डाला जाता है।
उड़ीसा राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी के द्वारा 8 सितंबर 2024 को संबलपुर में रविवार को सीएम किसान योजना की आरंभ किया गया। इस योजना पहली किस्त के रूप में करीब 46 लाख किसानों को 925 करोड रुपए भी जारी किया जा चुका है।
अब हर वर्ष कितना मिलेगा पैसा
बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में हर वर्ष ₹6000 की सहायता दी जाती है. वहीं मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में सीएम किसान योजना (CM Kisan Yojana 2024) में शामिल किए गए भूमिहीन कृषि परिवारों को प्रदेश में कुल 46 लाख के करीब किसानों को लाभ दिया गया है।
इस योजना में प्रदेश के किसानों को किस्तों में हर वर्ष ₹4000 जारी करेगी। यानी प्रदेश के किसानों को हर वर्ष ₹10000 का सहायता मिलने वाला है। जो कि किसानों के बैंक खाता में ट्रांसफर होगा।
बाकी किसानों को भी योजना में जोड़ा जाएगा
बता दे की उड़ीसा प्रदेश में चलाई जा रही सीएम किसान योजना में शामिल किए गए किसानों को अपनी खेती करने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण, खाद, बीज व कीटनाशक खरीद पाने में सहायता मिलेगी।
CM Kisan Yojana 2024 Update: मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ टेक्निकल दिक्कत होने के चलते अभी बहुत से किसान इस योजना में पात्रता का लाभ नहीं ले पाए हैं। उनके लिए भी आगे की प्रक्रिया CM Kisan Yojana Online New Registration को और आरंभ की जा रहा है। जिसके लिए आने वाले दो महीना में अभियान भी चलाया जाएगा।
धान की एमएसपी से अधिक मिलेगा 800 रुपए का बोनस
800 Bonus Paddy Purchase: प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी ने बताया कि चुनाव से पहले हमने धान एमएसपी रेट (Dhan MSP Price) से ऊपर ₹3100 खरीद का वादा किया। जो की निभाते हुए एमएसपी के साथ एक क्विंटल पर ₹800 देने जा रहे हैं।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 लाडली बहना योजना में 16 वीं किस्त को लेकर अभी अभी आया ताजा अपडेट, इंतजार हुआ समाप्त
इसे भी पढ़ें 👉अगेती बुवाई में बंपर उत्पादन देने वाली गेहूं किस्म HD-3385, कई रोगों से छुटकारा