गेहूं की कीमत में तेजी जारी, 2025 में क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?, तेजी मंदी रिपोर्ट

Wheat Teji Mandi Report: बीते सप्ताह के पहले सोमवार दिल्ली गेहूँ का न्यूनतम भाव 3075 से अधिकतम रेट 3080 रुपए पर खुला था। जो शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ का भाव 3110 रुपए पर बंद हुआ। यानी बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +30 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, बाजार का फंडामेंटल मजबूत।

2025 में क्या गेहूं में तेजी आ सकती है

देश भर के राज्य में मार्केट ट्रेंड

UTTARPRADESH: उत्तरप्रदेश के कानपूर में बाजार के भाव 10 रूपए से कमजोर रहे, वहीं उत्तरप्रदेश के अन्य बाजार में भाव 10 से 30 रूपए तक मजबूत रहे।

BIHAR: बिहार में बाजार के भाव 50 रूपए से अधिक तेज हुए है।

फ्लौर मिल: साउथ लाइन के मिलो में भाव 25 से 30 रूपए तक मजबूत रहे। सरकार यदि बिक्री मात्रा नहीं बढाती है तो जनवरी से पंजाब में मिले खड़ी होना शुरू हो जाएगी। माल की आवक कमजोर और मिलो की डिमांड बरोबर बने रहने के कारण से भाव तेज हुए है।

OMSS REPORT (ओएमएसएस रिपोर्ट)

1). 26 दिनांक को जो चौथा टेंडर हुआ है, उसमे गेहूं की पेशकश 100000 टन की गई थी, जिसमे से 99465 की बिक्री हुई।

2). अगला टेंडर 1 जनवरी को होना है। और उसमे भी 100000 लाख टन गेहूं की पेशकश की जाएगी।

3). जनवरी में OMSS के तहत बिक्री होने वाले गेहूं की मात्रा बढ़ाई जाने की संभावना है।

4). पिछले साल दिसम्बर की चौथे हफ्ते में 3.50 लाख टन गेहूं बेचा गया था, उसकी तुलना में यह साल उसका आधा भी नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 सोयाबीन 150 रुपए की तेजी, जानें 2025 सोयाबीन का भविष्य क्या रहेगा?, तेजी मंदी रिपोर्ट 

दिल्ली लाइन गेहूं (DELHI LINE)

दिल्ली लाइन ने अपने स्थिरता का रुख तोडा, गेहूं 3140 के करीब कारोबार कर रहा ।

 

1). जनवरी को जो टेंडर होने वाले है उसमे क्वांटिटी न बढ़ने के कारण, बाजार में अगले MTF जारी करने तक एक तरफ़ा तेजी नजर आ रही है।

2). यदि 8 तारीख वाले टेंडर में भी सरकार बिक्री मात्रा नहीं बढाती है तो, दिल्ली लाइन का 3300 उप्पर ट्रेड करना कोई बड़ी बात नहीं।

गेहूं MSP कीमत

1). राजस्थान सरकार ने गेहूं के MSP 2425 के ऊपर 125 रूपए का बोनस देने का निर्णय लिया है।

2). राजस्थान में गेहूं खरीद 2550 रूपए प्रति क्विंटल पर होगी।

3). मध्यप्रदेश सरकार भी ऐसा निर्णय ले सकती है। ऐसी आशंका है।

नोट :- हमारा OMSS पर नजरिया एक दम सही और सटीक रहा। यहाँ से हर बढ़त पर मुनाफा वसूली करना जरुरी। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 सप्ताह में सरसों हुआ 200 से अधिक तेज, 2025 में सरसों का भाव क्या रहेगा?, सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को गेहूं के दूसरी व तीसरी सिंचाई पर डालें ये खाद, मिलेगा बंपर पैदावार, जाने कृषि एक्सपर्ट की सलाह

इसे भी पढ़ें 👉 खुशखबरी, मल्टीक्रॉप थ्रेसर पर 1 लाख रुपए का लाभ, रोटावेटर, हैरो, रिपर 6 कृषि यंत्र पर सब्सिडी

Conclusion :- आज आपने सुपर खेती वेबसाइट पर जाना गेहूं की कीमत में तेजी जारी, 2025 में क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?, तेजी मंदी रिपोर्ट । व्यापार करने से पहले एक बार अपने आसपास नजदीकी मंडी से भाव की पुष्टि जरूर करें। भाव में बदलाव हो सकता है व्यापार अपने विवेक से करें। हर रोज सभी मंडी भाव, मौसम की जानकारी, सरकारी योजना, खेती की जानकारी प्राप्त करें। आप हमारे साथ WhatsApp या Teligram पर भी जुड़े।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!